Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट केस में पुलिस की टीम एक संदिग्ध लाल रंग की कार फोर्ड की Eco sports की तलाश करने में जुटी है. इसके लिए 5 टीमें लगाई गई हैं. इसके बावजूद भी अभी वह कार पकड़ से बाहर है. कार को पकड़ने के लिए बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के अलावा यूपी और हरियाणा को भी अलर्ट किया गया है.
दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान अहम सबूत हाथ लगे हैं. जांच में सामने आया है कि संदिग्ध के साथ i20 के अलावा एक और लाल रंग की कार थी. जिसके बाद अब उस लाल रंग की कार को ढ़ूढ़ने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है, सबको अलर्ट कर दिया गया है. ताकि उस कार को पकड़ा जा सके. फिलहाल, अभी वह लाल रंग की कार पकड़ से बाहर है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही पकड़ में आ जाएगी. कार के मालिक की पहचान आतंकी उमर उन नबी के रूप में हुई है, जो इस कार का दूसरा और वर्तमान मालिक है.
NIA कर रही जांच
लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है. NIA ने जांच को तेज करते हुए हर एंगल से जांच कर रही है. जिन वाहनों को ब्लास्ट के दौरान नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा सबूत इकठ्ठे किए जा रहे हैं ताकि किसी प्रकार से आरोपियों और उनके ठिकानों पर पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ेंः Delhi Blast: ATS की पूछताछ में बिल्डिंग नंबर 17 के रूम 13 का जिक्र, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में रची गई साजिश!
जांच एजेंसियां सबूत एकत्र करने में जुटीं
जांच एजेंसियां ब्लास्ट वाली जगह की छानबीन कर रही हैं, वहां पर बिखरे पार्टिकल्स को भी एकत्र कर रही हैं. हर छोटी से छोटी जानकारी जांच को आगे बढ़ाने और दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकती है. इसलिए काफी सघन जांच की जा रही है. ऐहतियात के लिए बुधवार को लाजपतराय मार्केट बंद रखा गया है. क्योंकि यह मार्केट विस्फोट वाले स्थान से काफी नजदीक है. ब्लास्ट होने पर कुछ चीजें वहां तक पहुंची थी. जिसे पुलिस की टीम एकत्र करने में जुटी है.
कुछ मार्ग बंद रखे गए हैं
इसके अलावा लालकिला का मेट्रो स्टेशन भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया है. क्योंकि आम लोगों की आवाजाही से वहां पर मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं. ऐसे में फॉरेंसिक टीम के हाथ सबूत हाथ नहीं लग पाएंगे. इसलिए यहां के मुख्य मार्ग भी फिलहाल बंद रखे गए हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वाहनों की तलाशी
फिलहाल, दिल्ली की सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर काफी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर में आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है. ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरों से बच न पाए. इसके लिए बड़े पैमाने में अभियान चलाया जा रहा है.
