Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम को हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस, एसएफएल की टीम, एनआईए और एनएसजी मामले की जांच करने में जुटी है. गृहमंत्री अमित शाह की आज सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक है. पुलिस ने अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, जांच की जा रही है.
अपडेट किया जा रहा है…
सुरक्षा कारणों के चलते लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी बंद रहेगा.
Due to security reasons, the Lal Quila Metro Station shall continue to remain closed on the 12th of November also. All other stations are functional as normal: DMRC pic.twitter.com/X6yokEUo16
— ANI (@ANI) November 11, 2025
कांग्रेस ने राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया- गौरव वल्लभ
“अभी तक दिल्ली ब्लास्ट की जांच पूरी नहीं हो पाई है उससे पहले कांग्रेस ने राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया. प्रियांक खड़गे नेपोकिड हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2010 में वामपंथी आतंकवाद से देश में 720 नागरिक ने अपनी जान गंवाई. जो घटकर 2024 में मात्र 120 हो गई. तो क्या प्रियांक खड़गे को ये आंकड़े मालूम नहीं हैं…क्या प्रियांक खड़गे को ये नहीं पता कि UPA के दौरान जब मुंबई ब्लास्ट हुआ था तब गृह मंत्री अपनी ड्रेस बदलकर घूमते थे वो अस्पताल जाने का काम नहीं करते थे बल्कि अपने कपड़े बदलते थे…वो ऐसी बात करते कांग्रेस का मजाक न उड़ाए.”- भाजपा नेता गौरव वल्लभ
#watch दिल्ली: भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने दिल्ली कार विस्फोट मामले पर कहा, ” अभी तक दिल्ली ब्लास्ट की जांच पूरी नहीं हो पाई है उससे पहले कांग्रेस ने राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया। प्रियांक खड़गे नेपोकिड हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2010 में वामपंथी आतंकवाद से देश में 720… pic.twitter.com/WyARUPvtnX— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
देश मज़बूत हाथों में नहीं है- सुप्रिया श्रीनेत
“यह बेहद चिंता की बात है. यह उसी दिन हुआ जिस दिन फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि यह आतंकवादी घटना थी या नहीं. ऐसे समय में जवाबदेही और ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए. ऐसे मुश्किल समय में प्रधानमंत्री मोदी भूटान गए हैं… क्या सरकार के पास इस घटना को लेकर कोई ख़ुफ़िया जानकारी नहीं थी? सुरक्षा में गंभीर चूक हो रही है. देश को लग रहा है कि वह मज़बूत हाथों में नहीं है. देश को विश्वास में रखते हुए आगे की कार्रवाई होनी चाहिए.”- कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत
#watch दिल्ली कार ब्लास्ट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह बेहद चिंता की बात है। यह उसी दिन हुआ जिस दिन फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि यह आतंकवादी घटना थी या नहीं। ऐसे समय में जवाबदेही और ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए। ऐसे… pic.twitter.com/jIj9Kl1ZDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
यह जानकर गहरा दुख हुआ- साने ताकाइची
“मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि भारत के दिल्ली में हुए विस्फोट में कई अनमोल जानें चली गईं. जापान सरकार और जनता की ओर से, मैं पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं.”- जापान के पीएम साने ताकाइची
जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने ट्वीट किया, “मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि भारत के दिल्ली में हुए विस्फोट में कई अनमोल जानें चली गईं। जापान सरकार और जनता की ओर से, मैं पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र… pic.twitter.com/VYgGzNVx6R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
अमित शाह ने रिव्यू मीटिंग की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक अपराधी का पता लगाने का निर्देश दिया गया, इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा मिलेगी.
राष्ट्रपति ने अमित शाह से फोन पर की बात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती- भोपाल पुलिस कमिश्नर
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा, ‘इस घटना के मद्देनजर आज यहां सभी एजेंसियों और सुरक्षा संस्थानों को अलर्ट कर दिया गया था. रात में भी सघन चेकिंग की गई. संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस व्यवस्था तैनात की गई.’
फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, जैश की महिला विंग संभालने का है आरोप
दिल्ली की घटना के बाद मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे रीवा में भी हाई अलर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली कार विस्फोट के बाद सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक और दौर की अध्यक्षता करने के लिए कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे.
फरीदाबाद में 50 केजी विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार
गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार ब्लास्ट मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है.
दिल्ली ब्लास्ट केस में उमर के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
मृतक अमर कटारिया के पिता जगदीश कुमार कटारिया ने बताया-अभी तक कुछ नहीं पता की क्या हुआ है कैसे हुआ है.
#watch लाल किले के पास विस्फोट में कालकाजी इलाके के निवासी अमर कटारिया की मृत्यु हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
मृतक अमर कटारिया के पिता जगदीश कुमार कटारिया ने बताया, “अभी तक कुछ नहीं पता की क्या हुआ है कैसे हुआ है। मेरा बेटा 34 साल का था। उसकी भागीरथ में दुकान थी। रोज काम करने जाता था। शाम को 6:45… pic.twitter.com/BvgCyUBchO
दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय के अधिकारियों की 3 बजे मीटिंग
पीएम ने अपना कार्यक्रम स्थगित नहीं किया- कांग्रेस सांसद तारिक अनवर
तारिक अनवर ने दिल्ली विस्फोट मामले पर कहा, ” यह बहुत गंभीर हमला है। ये हमला कुछ व्यक्तियों पर नहीं है बल्कि पूरी मानवता पर किया गया हमला है. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनके प्रिय जनता इस घटना में मारे गए हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार और उनकी एजेंसियां इस बात को खोजने में कामयाब होंगे कि इसके पीछे किसकी साजिश है और किन लोगों का हाथ है, आने वाले समय में उन्हें सजा भी दी जाएगी लेकिन साथ ही साथ मुझे इस बात का भी अफसोस है कि प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अपना कार्यक्रम स्थगित नहीं किया.”
अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त बैठक में उपस्थित रहे. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए.
लखनऊ में भी चल रही छापेमारी
#watch | Lucknow, UP: Saiyad Areeb Ahmad, ACP Aliganj, Lucknow Police says, “J&K Police has conducted a search operation at a location here. No one has been arrested so far. This house belongs to a doctor, Parvez Ansari…” https://t.co/6VG0sk3hMP pic.twitter.com/bLQz2hNDR3
— ANI (@ANI) November 11, 2025
लाल किला के पास हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती फोरेंसिक जांच में पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और एक्सप्लोसिव डिटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था.
षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी
“…इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है. मैं प्रभावित परिवारों के दुःख को समझता हूं.”- दिल्ली ब्लास्ट पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | Thimphu, Bhutan: On Delhi car blast, PM Narendra Modi says, “…The conspirators behind this will not be spared. All those responsible will be brought to justice.”
— ANI (@ANI) November 11, 2025
“Today, I come here with a very heavy heart. The horrific incident that took place in Delhi yesterday… pic.twitter.com/64aved9Ke1
दिल्ली ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम ने कहा- दिल्ली का हादसा बड़ा दुखद हादसा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ऐसे हर मामले से निपटने के लिए सक्षम है.
दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
Death toll in blast near Red Fort rises to 12: Delhi Police. pic.twitter.com/1bo4Qno0Ds
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
उसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं– डॉक्टर मुज़म्मिल की मां
“वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था. वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था. इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उसे गिरफ़्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला. हमने उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया.”- फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुज़म्मिल की मां
पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: डॉक्टर मुज़म्मिल की माँ नसीमा ने कहा, “वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था। वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था। इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसे गिरफ़्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला। हमने उससे मिलने की कोशिश की,… https://t.co/Vg17og0RDO pic.twitter.com/BvE0fBQWSF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
देश की सारी एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं– भाजपा नेता विवेक ठाकुर
“यह दुखद घटना है. देश की सारी एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं, काफी सुराग भी मिले हैं. जो आतंकियों का स्लीपर सेल इसमें काम कर रहा था उसकी शिनाख्त भी की गई है और धर पकड़ भी जारी है…”- दिल्ली विस्फोट मामले पर बोले भाजपा नेता विवेक ठाकुर
#watch | पटना, बिहार: भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर कहा, “यह दुखद घटना है। देश की सारी एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं, काफी सुराग भी मिले हैं। जो आतंकियों का स्लीपर सेल इसमें काम कर रहा था उसकी शिनाख्त भी की गई है और धर पकड़ भी जारी है…” pic.twitter.com/in4OJThpwS— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
फरीदाबाद में बड़ा सर्च ऑपरेशन
लाल किला धमाके की जांच के सिलसिले में फरीदाबाद पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. गांव धौज, फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में तलाशी जारी है.
बेहद दुखद है– मनोज झा
“बेहद दुखद है. जिस इलाके में घटना हुई वो अत्यंत घनी आबादी वाला इलाका है… मैं बार-बार कह रहा हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश अलग नहीं सोचता है। सब सोचते हैं कि एक भी जान ना जाए.”- RJD सांसद मनोज कुमार झा
#watch पटना: दिल्ली विस्फोट की घटना पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “बेहद दुखद है। जिस इलाके में घटना हुई वो अत्यंत घनी आबादी वाला इलाका है… मैं बार-बार कह रहा हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश अलग नहीं सोचता है। सब सोचते हैं कि एक भी जान ना जाए। हाथ जोड़ कर विनती… pic.twitter.com/otUgd6L7j8— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
दिल्ली विस्फोट में जान गंवाने वालों में से एक लोकेश अग्रवाल का शव अमरोहा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.
#watchpic.twitter.com/1DZPn08PDi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
FSL की टीम जुटा रही सबूत
दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां उस जगह की जाँच कर रही हैं जहाँ कल शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था.
सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद किया गया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया, “सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है। अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं।” pic.twitter.com/updVKEhvqy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
सुबह 11 बैठक करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय के कर्तव्य भवन स्थित कार्यालय में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. यह समीक्षा सोमवार शाम दिल्ली में हुए बम विस्फोटों के बाद हो रही है, जिसमें आठ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.
दिल्ली पुलिस, एफएसएल और अन्य सहित कई एजेंसियां उस जगह की जांच कर रही हैं जहां कल शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था.
#watch | Several agencies, including Delhi Police, FSL and others, carry out an investigation at the spot where the blast took place in a Hyundai i20 car yesterday at around 7 pm.
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Eight people died in the blast. pic.twitter.com/ibslaw7F1W
बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं, "देश में सबसे अजीबोगरीब चीजों में से एक यह है कि जब भी विस्फोट हुए हैं, वे कट्टरपंथी धार्मिक विचारधारा वाले लोगों द्वारा किए गए हैं और हमेशा भारत और सनातन को निशाना बनाया गया है. कल जो हुआ वह बेहद निंदनीय और अमानवीय है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिनका शरीर पूरा हुआ, उन्हें वह अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. अब सनातनियों को कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों पर नियंत्रण करने के लिए एकजुट होना होगा. आप भारतीयों और सनातनियों को कितना भी डरा दो, हम न डरेंगे, न रुकेंगे और न झुकेंगे. इस देश में जब तक भारतीयों और सनातनियों की एकता नहीं हो जाती, हम पदयात्राएं करते रहेंगे."
#watch | Blast near Lal Quila Metro Station | Palwal, Haryana: Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, “One of the most strange things in the country is that whenever blasts have happened, they have been carried out by people with a radical religious… pic.twitter.com/h9CCvMRKGG
— ANI (@ANI) November 11, 2025
डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा, “अभी जांच चल रही है. हम किसी भी बात पर निर्णायक टिप्पणी नहीं कर सकते. एफएसएल विस्फोटकों के निशान उठा रही है. हम घटना स्थल की जांच कर रहे हैं.”
#watch | On Delhi blast case, DCP North Raja Banthia says, “As of now, the investigation is going on. We cannot comment on anything conclusively… FSL is lifting the traces of explosives…We are examining the scene of the crime.” pic.twitter.com/Onr98F9a79
— ANI (@ANI) November 11, 2025
तारिक और उमर मोहम्मद 2 नाम सामने आए
कार ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में दो नाम सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर से तारिक और उमर मोहम्मद. जांच में सामने आया है कि कार तारिक नाम के शख्स को बेची गई थी. दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
