Vistaar NEWS

दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ में परवेज अंसारी के घर छापेमारी, फरीदाबाद में पकड़े गए मुजम्मिल से है कनेक्शन

Raid at Dr Parvez Anseer's house in Lucknow.

लखनऊ में डॉ परवेज अंसीर के घर पर छापेमारी.

ATS raid in Lucknow: दिल्ली में हुए धमाके के बाद लखनऊ में डॉ परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी की गई है. ये छापेमारी फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी होने के कारण की गई है. यूपी एटीएस और पुलिस के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम ने ये कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान डॉ परवेज अंसारी के घर पर कई दस्तावेज मिले हैं, हालांकि अंसारी घर पर नहीं मिला.

डॉ मुजम्मिल से हैं पुराने संबंध

जानकारी के मुताबिक डॉ परवेज अंसारी के फरीदाबाद में पकड़े गए डॉ मुजम्मिल से पुराने संबंध हैं. जिसको लेकर ये एटीएस और पुलिस की जॉइंट टीम ने ये छापेमारी की है. डॉ मुजम्मिल लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में काम करते हैं. हालांकि अभी तक डॉ परवेज अंसारी का कोई पता नहीं चल सका है.

घर का ताला तोड़कर की छापेमारी

यूपी एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम सुबह 6 बजे ही डॉ परवेज अंसारी के मड़ियांव स्थित घर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि टीम जब पहुंची तो घर में ताला लगा था. इसके बाद यूपी एटीएस ने ताला तोड़ दिया. जॉइंट टीम ने जब छापेमारी की, तो घर से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. छापेमारी करने वाली टीम ने कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, कार और बाइक बरामद की है.

लखनऊ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में छापेमारी

दिल्ली ब्लास्ट मामले में लखनऊ के अलावा यूपी एटीएस और पुलिस की टीम ने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में छापेमारी की है. सहारनपुर से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर में टीम ने एक मदरसे में छापेमारी की है. यहां आतंकी सुलेमान और सोहेल के बारे में पूछताछ की गई है.

फरीदाबाद में पकड़ा गया था मॉड्यूल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को फरीदाबाद से एक आतंकी मॉड्यूल को पकड़ा था. आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इस आतंकी मॉड्यूल को दिल्ली धमाके से कोई कनेक्शन है या नहीं.

फिदायीन हमले की तरफ इशारा!

दिल्ली में सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ धमाका आतंकी हमले की तरफ इशारा कर रहा है. i-20 कार में हुए धमाके में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. ये धमाका इतना जबरदस्त था कि कि कई शव कई टुकड़ों में बिखर गया. दिल्ली में हुए इस धमाके के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से भी जुड़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों की तफ्तीश फिदायीन हमले की तरफ इशारा कर रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में एक्शन से दशहत में था डॉक्टर उमर, पकड़े जाने के डर से बनाया ब्लास्ट का प्लान! जैश से जुड़ रहे तार

Exit mobile version