Delhi Blast Explosive Recovery: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. कार ब्लास्ट से पहले फरीदाबाद के फतेहपुर तगा में जिस घर से 2600 किलो (अमोनियम नाइट्रेट) विस्फोटक बरामद हुआ था. अब इन विस्फोटकों को बरामद करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि घर के अंदर 50 पैकेट्स में अमोनियम नाइट्रेट रखा था. जम्मू कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इस मामले में आतंकी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया था, जो NIA की हिरासत पर है.
इस ऑपरेशन में इतनी ज्यादा मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था कि उसे ले जाने के लिए सुरक्षा एजेसियों को ट्रक मंगाना पड़ा था. इससे पहले भी धौज गांव से 360 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. जिसमें आतंकी मुजम्मिल का नाम सामने आया था. वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकियों की प्लानिंग बहुत बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने की थी. लेकिन जम्मू कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर आतंकियों के मंसूबे को फैल कर दिया.
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. कार ब्लास्ट से पहले फरीदाबाद के फतेहपुर तगा में डॉ. मुजम्मिल के घर से 2600 किलो (अमोनियम नाइट्रेट) विस्फोटक बरामद हुआ था. अब इन विस्फोटकों को बरामद करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि… pic.twitter.com/sJdP6X5Hrs
— Vistaar News (@VistaarNews) November 21, 2025
मुजम्मिल का ग्राइंडर भी बरामद
आतंकी डॉ. मुजम्मिल से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है. फरीदाबाद धौज गांव के एक हॉस्टल के कमरा नं-15 से ग्राइंडर बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक डॉ. मुजम्मिल ने अपने परिचित शब्बीर के यहां ग्राइंडर, मेल्टिंग फर्नेस और कुछ संदिग्ध उपकरण रखे थे. इस ग्राइंडर का उपयोग मुजम्मिल यूरिया पीसने और विस्फोटक बनाने में करता था. फिलहाल, पुलिस ने शब्बीर को भी हिरासत में ले लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा खुलासा, विदेशी हैंडलर ने आतंकी मुजम्मिल को भेजे थे बम बनाने के 42 वीडियो
10 दिनों तक NIA की हिरासत में रहेंगे सभी आतंकी
बता दें, दिल्ली लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के दिन ही आतंकी मुजम्मिल के घर से करीब 2900 किग्रा. विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. उसी दिन शाम करीब 7 बजे आतंकी उमर ने दिल्ली में कार ब्लास्ट कर दिया, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई. इसमें आतंकी उमर भी मारा गया था. इस मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टर शामिल पाए गए थे. जिसमें से ज्यादातर डॉक्टरों को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने सभी आतंकियों को 10 दिन तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
