Vistaar NEWS

Delhi Blast: सरोजिनी नगर से लेकर पहाड़गंज तक…दिल्ली में कब-कब हुए धमाके, पढ़िए 29 सालों में ब्लास्ट की पूरी टाइमलाइन

Delhi blast investigation reveals foreign handler sent 42 bomb-making videos to terrorist Muzammil

दिल्ली धमाके में शामिल आतंकी 10 दिन की NIA हिरासत में.

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को आई-20 कार में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक इस हमले के तार आतंकी संगठन जैश से जुड़े बताए जा रहे हैं. पिछले दिनों हरियाणा के फरीदाबाद, यूपी के सहारनपुर और लखनऊ समेत कई शहरों से जम्मू कश्मीर पुलिस ने 2900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. इसी दिन यानी सोमवार (10 नवंबर) को मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास ब्लास्ट हो गया. इस मामले की जांच अलग-अलग जांच एजेंसियां कर रही हैं.

दिल्ली में धमाकों की पूरी टाइमलाइन

25 मई 1996- लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में बम धमाका. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई

1 अक्टूबर 1997- सदर बाजार में हुए दो बम धमाकों में 30 लोग घायल

10 अक्टूबर 1997- शांतिवन, कौड़िया पुल एवं किंग्सवे में तीन बम विस्फोट, हादसे में 1 की मौत और 16 लोग घायल हो गए.

18 अक्टूबर 1997- रानी मार्केट में एक के बाद एक दो ब्लास्ट, 1 की मौत और 23 घायल

26 अक्टूबर 1997- करोलबाग मार्केट में दो धमाके, एक की मौत और 34 घायल

30 नवंबर 1997- लाल किला एरिया में विस्फोट, 3 की मौत और 70 घायल

30 दिसंबर 1997- पंजाबी बाग के पास धमाका, 4 लोगों की मौत और 30 घायल

18 जून 2000- लाल किले के पास विस्फोट, 2 की मौत और 12 से ज्यादा घायल

16 मार्च 2000- सदर बाजार विस्फोट, हादसे में 7 लोग घायल

27 फरवरी 2000- पहाड़गंज एरिया में विस्फोट, 8 लोग घायल

22 मई 2005- लिबर्टी और सत्य सिनेमा हॉल में दो विस्फोट, 1 की मौत और 60 घायल

29 अक्तूबर 2005- सरोजिनी नगर, पहाड़गंज और गोविंदपुरी में तीन धमाके, 59 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल हुए

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली धमाके के बाद ट्रैफिक में बदलाव, पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, ये होगा रूट

14 अप्रैल 2006- जामा मस्जिद परिसर में दो धमाके, 14 लोग घायल

13 सितंबर 2008- करोल बाग, कनॉट प्लेस और ग्रेटर कैलाश में 5 विस्फोट, 20 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा लोग घायल

27 सितंबर 2008- मेहरौली बाजार में धमाका, 3 की मौत और 23 घायल

25 मई 2011- दिल्ली हाई कोर्ट में ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं हुआ

2021- इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट, कोई हताहत नहीं हुआ

Exit mobile version