Vistaar NEWS

वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत के मामले में आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया, BMW कार से मारी थी टक्कर

Accused woman detained in BMW accident

वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी और उनकी पत्नी को टक्कर मारने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Delhi BMW accident news: देश की राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी की मौत के मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी गगनप्रीत नाम की महिला पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला ने अपनी BMW कार से नवजोत सिंह की कार में टक्कर मार दी थी. जिसमें नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

टक्कर मारने वाली महिला भी अस्पताल में भर्ती

अपनी BMW कार से टक्कर मारने वाली महिला गगनप्रीत और उनके पति परीक्षित भी अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के दौरान वो दोनों भी घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक हादसे को लेकर दोनों ने अभी तक अपना बयान नहीं दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ गगनप्रीत के साथ उनके पति और 2 बच्चे भी BMW कार में बैठे थे. BMW कार ने एक कार और बाइक को टक्कर मारी थी. अधिकारियों के मुताबिक हादसे के बाद गगनप्रीत और परीक्षित हादसे के बाद वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को अस्पताल लेकर गए थे.

महिला चालक ने बाइक को मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरि नगर स्थित अपने घर की ओर पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे. रास्ते में एक बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पलट गई और इस कारण वहां ट्रैफिक जाम लग गया. धौला कुआं से कैंट मेट्रो स्टेशन तक ट्रैफिक जाम की सूचना पुलिस को मिली. जब वहां पहुंचे तो देखा कि वहां एक सड़क हादसा हुआ है. जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी उसे एक महिला चला रही थी.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: चाइना बॉर्डर के पास भारत की बड़ी तैयारी, नॉर्थ ईस्ट में 500 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछेगी

Exit mobile version