Vistaar NEWS

Delhi Blast: फरीदाबाद से बरामद हुई लाल रंग की EcoSport कार, उमर के नाम पर थी रजिस्टर्ड

red ecosport car

लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार बरामद

Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (नंबर DL10CK0458) को फरीदाबाद से बरामद किया है, जिसकी तलाश की जा रही थी. ये कार उमर मोहम्मद नाम से रजिस्टर्ड है. उमर वही शख्स है जो कार ब्लास्ट का संदिग्ध माना जा रहा है.

फोर्ड की लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार को लेकर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया था. इसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने गाड़ी को खंदावली गांव के पास खड़ा पाया गया. माना जा रहा है कि ये वही कार है जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में शामिल संदिग्धों से जुड़ी है. बरामदगी के बाद अब इस कार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 6 मोबाइल, इंटरनेशनल सिम…लखनऊ में परवेज अंसारी के घर से ATS को मिले कई डिवाइस, किससे करता था बात?

फर्जी पते पर खरीदी गई थी कार

पुलिस के मुताबिक, उमर मोहम्मद ने इस कार को खरीदते समय फर्जी पता दिया था. उसने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक घर का पता दिया था. लेकिन जब ब्लास्ट के बाद इस कार की तलाशी की जाने लगी तो उस पते पर कोई मिला ही नहीं. अब इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि यह कार फरीदाबाद के खंदावली गांव कैसे पहुंची. इसे वहां ले जाकर किसने छोड़ दिया था.

दिल्ली पुलिस को थी कार की तलाश

ब्लास्ट के बाद जांच के दौरान ये जानकारी सामने आई थी कि i-20 कार के साथ एक लाल रंग की कार भी थी. इसके बाद से ही इस कार की तलाशी तेज कर दी गई थी. अब कार की बरामदगी के बाद जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इससे और भी कई सुराग मिल सकते हैं. फिलहाल, दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपी गई है.

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 52 लोगों से पूछताछ

एनआईए ने ऑफिशियली इस केस की जांच शुरू कर दी है. वहीं फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी अभी भी जारी है. दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मामले में मुख्य आरोपी उमर की मां और पिता को हिरासत में लिया गया था. वहीं कई अन्य करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. इसके अलावा, फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिर्वसिटी में मंगलवार को 52 लोगों से पूछताछ की गई थी और 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मुख्य आरोपी उमर इसी यूनिर्विसिटी में पढ़ाया करता था.

ब्लास्ट में 12 लोगों की हुई मौत

बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर हुए कार ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज पीएम मोदी भी अस्पताल पहुंचे थे और वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

Exit mobile version