Rekha Gupta On Kunal Kamra: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हाल ही में एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने दिल्ली के विकास से लेकर एंटरटेनमेंट की दुनिया के विवादों तक, हर बात पर खुलकर अपनी राय रखी. बातचीत के दौरान जब उनसे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा.
कुणाल कामरा पर क्या बोलीं सीएम?
सीएम रेखा गुप्ता से सीधा सवाल किया गया, “अगर कुणाल कामरा दिल्ली में एक कॉमेडी शो करना चाहें, जिसमें वो हमारे प्रधानमंत्री या बाकी लोगों पर मज़ाक करें, तो आप उन्हें क्या सलाह देंगी? दिल्ली में शो करना चाहिए या नहीं?”
इस सवाल पर सीएम रेखा गुप्ता ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, “अपने रिस्क पर आएं!” उनके इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा, “दिल्ली की जनता उन्हें सुनेगी.” जब उनसे पूछा गया कि एक मुख्यमंत्री होकर वो ऐसा कैसे बोल सकती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए दोहराया, “दिल्ली की जनता सुनेगी ना उन्हें, इसलिए कह रही हूं.”
क्या था कुणाल कामरा का विवाद?
दरअसल, मार्च 2025 में कुणाल कामरा अपने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक कविता सुनाकर सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने “भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती” की पैरोडी बनाई थी, जिसके बोल कुछ यूं थे.
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाये कभी, गुवाहाटी में छुप जाए.
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए.
मंत्री नहीं है वो, दल बदलू है और कहा क्या जाए,
जिस थाली में खाए उसमें छेद कर जाए.
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए.”
इस कविता के बाद काफी राजनीतिक हंगामा हुआ और अभिव्यक्ति की आज़ादी के साथ-साथ कॉमेडी की सीमाओं पर भी नई बहस छिड़ गई थी. कुणाल कामरा को कानूनी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था और उन्हें समन भी भेजा गया था, लेकिन वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते रहे.
