Vistaar NEWS

‘मेरी रील देखना कम करें..,’ दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर क्यों कसा तंज?

Delhi CM Rekha Gupta tells Arvind Kejriwal to reduce watching my reels

सीएम रेखा गुप्ता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल तस्वीर)

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह उनकी रील देखना कम कर दें. रेखा गुप्ता की ये टिपण्णी केजरीवाल के वीडियो क्लिप पोस्ट के बाद सामने आई है, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री EVM का जिक्र कर रही थीं. वहीं बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने जो क्लिप शेयर की है, वो वीडियो का एक हिस्सा है.

‘आप पंजाब में ध्यान लगाइए’

CM रेखा गुप्ता सोमवार को मल्टी लेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो की आधारशिला रखी. यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से अरविंद केजरीवाल को कहना चाहती हूं कि मेरी रील और वीडियो देखना कम दो. मुझे लगता है कि मेरी रील देखते रहते हैं कि सीएम ने ये कहा, वो नहीं कहा. उन्हीं वीडियो के चंक काटते रहते हैं. इनसे कुछ तो बोलने के लिए मिलेगा. आपने दिल्ली पर इतना ध्यान दिया होता तो जनता इतनी त्रस्त ना होती.

उन्होंने आगे कहा कि आपको पंजाब पर अपना ध्यान लगाना चाहिए, जहां आप सत्ता में हैं. पंजाब पर ध्यान केंद्रित कीजिए, पंजाब के लोगों पर ध्यान देना चाहिए. वे पीड़ितों के साथ कभी नहीं दिखे.

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg का दूसरी बार हुआ पोस्टमार्टम, आज होगा सिंगर का अंतिम संस्कार

केजरीवाल ने की थी सीएम की क्लिप शेयर

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इंटरव्यू की क्लिप शेयर की थी. जिसमें सीएम बोलती नजर आ रही हैं कि कांग्रेस ने 70 साल तक EVM में हेरफेर की, तब तो ठीक था, लेकिन अब हमने ऐसा कर दिया, तो उन्हें बुरा लग रहा है. इसके साथ ही केजरीवाल ने लिखा था कि दिल्ली के सीएम क्या कह रही हैं?

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है, बीजेपी ने उसे एडिटेड बताया है.

Exit mobile version