Vistaar NEWS

रामलीला मैदान में प्रियंका गांधी बोलीं- जो इतने सालों में हमने बनाया, BJP ने सब बिखेर दिया

Rahul Gandhi addressing Congress Maha Rally at Ramlila Maidan Delhi

रामलीला मैदान दिल्ली

Delhi Congress Rally: दिल्ली में आज कांग्रेस की महारैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं. रामलीला मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह आयोजन राहुल गांधी की अगुआई में किया जा रहा है, वोट चोरी के विरोध में देशभर से लाखों की तादात में कार्यकर्ता एकत्रित हो रहे हैं. महारैली में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.

सुधीर सिंह

कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, “यह रैली बेहद सफल रही. जनता की आवाज राहुल गांधी के साथ है और वे चाहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से कार्य करे. हम संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने देंगे.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खर्गे ने कहा, “कई चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस की विचारधारा जीवित है, लेकिन अगर मोदी एक बार हार गए तो वे कहीं नजर नहीं आएंगे.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “भाजपा के नेता सिर्फ नाटक करते हैं. कुछ भाजपा नेता सवाल उठा रहे थे कि क्या संसद सत्र के बाद राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं. संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कभी सत्र में नहीं आते, बल्कि विदेश चले जाते हैं. ये सब वोट चोरी करके सत्ता में बैठे हैं, हमें इन गद्दारों को सत्ता से हटाना होगा.”

सुधीर सिंह

राहुल गांधी बोले, “हमने आरोप लगाए कि मतदाता सूची में ब्राजील की महिला कैसे हो सकती है? एक घर में 500-600 मतदाता कैसे हो सकते हैं? उत्तर प्रदेश के नेता हरियाणा में वोट कैसे डाल सकते हैं? हमें इसका कोई जवाब नहीं मिला. संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिनके हाथ कांप रहे थे, इस बारे में सफाई दे रहे थे. वे केवल सत्ता में रहते हुए ही बहादुर हैं.”

सुधीर सिंह

रामलीला मैदान में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को छूट देने के लिए एक नया कानून लाया है. हम इसे बदलेंगे और चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”

सुधीर सिंह

भाजपा ने बिहार में चुनाव के दौरान 10,000 रुपये का भुगतान किया, चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की: राहुल गांधी

सुधीर सिंह

‘सत्य’ के साथ खड़े रहेंगे और नरेंद्र मोदी, आरएसएस सरकार को सत्ता से हटाएंगे: राहुल गांधी

सुधीर सिंह

प्रियंका गांधी बोलीं, “ये आपसे नहीं पूछ सकते कि आपके दुख क्या हैं. जो इतने सालों में हमने बनाया, इन्होंने सब बिखेर दिया. वोट का अधिकार सबसे बड़ा है, सच्चाई आप देख रहे हैं. ये अधिकार आपसे लिया जा रहा है. हम लड़ते रहेंगे, कभी नहीं झुकेंगे, कभी नहीं रुकेंगे.”

सुधीर सिंह

'वोट चोरी' के विरोध में कांग्रेस की रैली पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “रामलीला मैदान में राम विरोधी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक बार फिर अपशब्दों का प्रयोग किया है.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के विरोध में कांग्रेस की विशाल रैली पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को आजादी दिलाई, यह वोट की रक्षा की लड़ाई है, और कांग्रेस अपनी आखिरी सांस तक लड़ेगी.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कोई कानूनी आधार नहीं है. संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह यह साबित हो चुका है कि चुनाव आयोग (ईसीआई) के पास एसआईआर आयोजित करने का कोई संवैधानिक या कानूनी अधिकार नहीं है.”

सुधीर सिंह

SIR के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “कांग्रेस ने अंग्रेजों के समय में भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी. भारत जोड़ो यात्रा से लेकर आज तक राहुल गांधी ने लगातार पदयात्राएं भी कीं और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ भी वे लगातार लड़ते रहे हैं. पहले ही इन्होंने(भाजपा) नौकरी खत्म करके आरक्षण खत्म कर दिया और अब ये लोग दलित, आदिवासी, गरीब पिछड़ा, अति पिछड़ों का अधिकार छीन कर संविधान को खत्म करना चाहते हैं.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा, “वोट चोरी और एसआईआर के खिलाफ हमारी रैली से भाजपा क्यों चिंतित है? हमने बिहार चुनाव लक्षित वोटों को हटाने के कारण ही हारा है.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “हमें विश्वास है कि इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा. लोग बड़ी उत्साह से आ रहे हैं और हमारा साथ दे रहे हैं.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के विरोध में कांग्रेस की विशाल रैली पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, “‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे के साथ हम राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं. हर किसी को एक वोट का अधिकार दिया गया है, और सब कुछ उसी वोट से तय होता है. इसे छीनने की कोशिश की जा रही है, और हम इसे छीनने नहीं देंगे. आज लाखों की संख्या में हम उन्हें गद्दी छोड़ने पर मजबूर कर देंगे.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने कहा, “संसद में जवाब देना एक बात है, लेकिन उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने मनगढ़ंत जवाब दिए. उन्होंने संसद में गलत जानकारी दी. हमने पूछा था कि वोट कैसे और किस तरह चुराए गए, और राहुल गांधी ने सबूतों के साथ इस बारे में बात की. हम जनता को बताना चाहते हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता में बैठी सरकारें वोट चुराकर सत्ता में आई हैं. आज सत्ता में बैठे लोगों को जनता ने नहीं चुना है.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैली है. राहुल गांधी जिस तरह से लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं, इसे जमीनी स्तर तक ले जाने की जरूरत है, इसलिए पूरे राज्य और पूरे देश से लोग यहां आ रहे हैं.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद संबित पात्रा बोले, “हैरानी की बात है कि सदन में चर्चा के बाद भी कांग्रेस पार्टी यह रैली कर रही है. इससे साफ पता चलता है कि यह रैली एसआईआर के खिलाफ है.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर कर्नाटक के मंत्री एनएस बोसेराजू ने कहा, “विधायक, एमएलसी और पार्टी कार्यकर्ता ‘वोट चोरी’ के विरोध में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए यहां आए हैं.”

सुधीर सिंह

‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम असली मुद्दों से मुंह मोड़ रहे हैं, निष्पक्ष चुनाव का मुद्दा, जिसमें चुनाव आयोग की सक्रिय भूमिका है. बिहार चुनाव के दौरान हुए वित्तीय लेन-देन वोटों की चोरी करने की हताशा को दर्शाते हैं.”

सुधीर सिंह

आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस इतनी बड़ी रैली कर रही है, ठीक एक साल पहले जब वोटों की चोरी हो रही थी और हमारे वरिष्ठ नेता सबूत पेश कर रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी चुप रही. क्या राहुल गांधी दिल्ली में वोटों की चोरी के मुद्दे पर बोलेंगे या इससे बचेंगे? अगर वे इससे बचते हैं, तो उनका पूरा ध्यान सिर्फ अपनी पार्टी के लिए है, देश के लिए नहीं.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस पार्टी की रैली पर भाजपा विधायक बलमुकुंद आचार्य ने कहा, “कांग्रेस के पास देश के विकास के लिए कोई दूरदृष्टि या योजना नहीं है. उन्होंने बिहार में भी इसी तरह की रैली की थी, और उसका कोई नतीजा नहीं निकला. निकट भविष्य में बंगाल भी बिहार जैसे ही परिणाम देगा.”

सुधीर सिंह

रामलीला मैदान में एसआईआर के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “सबसे पहले तो, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे पूरे देश में खारिज कर दिया गया है. आज दिल्ली में इकट्ठा हुए ये लोग असफल हैं, और ये रैली पूरी तरह विफल होगी. जहां तक ​​वोट चोरी का सवाल है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में इस आरोप का जिस तरह खंडन किया है.”

सुधीर सिंह

दिल्ली के रामलीला मैदान पर कांग्रेस आज ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महाराली आयोजित कर रही है.

Exit mobile version