Delhi Double Murder: 15 मिनट…सिर्फ ये 15 मिनट दिल्ली के मजनू टीला इलाके के लिए इतनी भारी पड़े कि खूनी खेल हो गया. हैवानियत ऐसी हुई कि दिल्ली भी दहल उठी. मौत ने ऐसा तांडव किया कि एक युवती और 6 महीने की मासूम को बेरहमी से मार दिया गया, दोनों का गला रेत दिया गया और ये सबकुछ हुआ.
महज 15 मिनट में मजनू का टीला में रहने वाली लक्ष्मी अपनी 6 महीने की बेटी यशिका को अपनी दोस्त सोनल के साथ घर में छोड़कर बड़ी बेटी को स्कूल लेने गई थी. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वो घर से निकली और पौने एक बजे वापस लौट आई, वो तेजी से घर लौट रही थी क्योंकि 6 महीने की मासूम यशिका उसका इंतजार कर रही थी. लेकिन जैसे ही लक्ष्मी घर में दाखिल हुई, उसके होश उड़ गए. आंखों के सामने ऐसा मंजर था कि उसकी चीख निकल गई. घर में उसकी सहेली सोनल और यशिका की लाश पड़ी हुई थी. पूरा घर खून से भरा हुआ था. किसी ने दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी थी.
मोबाइल बना अहम सबूत
लक्ष्मी की चीखों ने दिल्ली को दहला दिया था. पड़ोसी पहुंच चुके थे और पुलिस की टीमें भी आ चुकी थी. सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर उन 15 मिनट में हुआ क्या, आखिर कौन था जिसने युवती और 6 महीने की मासूम को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा. पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी थी तभी एक मोबाइल मिला. ये मोबाइल ना तो लक्ष्मी का था और ना ही मरने वाली सोनल का था. इसके बाद कई सवाल पुलिस के जेहन में उठने लगे थे.
वहीं मोबाइल हत्यारे तक पहुंचाने की कड़ी बन गया. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मौका-ए-वारदात से मिला मोबाइल किसी और का नहीं बल्कि सोनल के बॉयफ्रेंड निखिल का था. पुलिस की जांच में जो कहानी सामने आई वो चौंका रही थी, क्योंकि निखिल और सोनल एक दूसरे से प्यार करते थे. उनकी मोहब्बत के किस्से मजनू का टीला इलाके में गूंज रहे थे. वो दोनों 5-6 सालों से एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे.
दोस्त के घर आ गई थी सोनम
दोनों की प्रेम कहानी अच्छी चल रही थी. लेकिन 15-20 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हो गया और बात इतनी बढ़ी कि सोनल अपने प्रेमी निखिल का घर छोड़कर अपनी दोस्त लक्ष्मी के घर रहने आ गई. निखिल उसे मनाने भी आता था लेकिन वो जाने के लिए तैयार नहीं हुई. इसी गुस्से में उसने एक दिन सोनल की हत्या करने का प्लान बना लिया.
वो जानता था कि लक्ष्मी किस वक्त घर से बाहर जाती है. सोनल किस वक्त घर पर अकेली मिलेगी और इसी बात का फायदा उठाते हुए वह दोपहर में घर पहुंचा और सोनल की हत्या कर दिया. इसी दौरान उसके साथ मौजूद लक्ष्मी की 6 महीने की बेटी यशिका को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
6 महीने की मासूम का कत्ल क्यों?
सोनल की हत्या का मकसद समझ आता है लेकिन एक सवाल अभी भी बाकी है कि आखिर निखिल ने 6 महीने की मासूम यशिका को क्यों मार डाला. ना तो वो अभी बोल सकती है और ना ही किसी को कुछ बता सकती है. फिर उसके साथ बेरहमी क्यों? क्या इसके पीछे भी कोई गहरा राज है? सवाल कई है, जिनके जवाब सिर्फ हत्यारे आशिक निखिल के पास ही है, जिसे पुलिस ने उत्तराखंड के हल्दानी से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: राहुल के ट्रक पर कन्हैया कुमार और पप्पू यादव की ‘नो एंट्री’, तेजस्वी से टकराव थी वजह?
हल्द्वानी से गिरफ्तार हुआ निखिल
निखिल मूल रूप से उत्तराखंड हल्द्वानी का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल ने घर में ही सुसाइड की कोशिश भी की थी, लेकिन नाकाम होने पर हल्द्वानी अपने घर की तरफ भाग गया था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है तो इस दोहरे हत्याकांड के सारे राज सामने आ जाएंगे.
