Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसे लेकर नेता-मंत्री का रिएक्शन सामने आ रहा है. कवि कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता जो अन्ना आंदोलन से आए जिनके निश्छल, निष्पाप और भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक निर्लज्ज, नीछ, मित्रहंता और आत्ममुग्ध और चरित्रहीन व्यक्ति ने की. उसके प्रति कोई संवेदना नहीं. दिल्ली को उससे मुक्ति मिली.
‘ईश्वरीय विधान दंड मिला’
दिल्ली चुनाव के सामने आ रहे रुझानों पर उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के लिए बधाई और उन्हें जो जनादेश मिला है, वे उसकी प्रतिपूर्ति करेंगे. आम आदमी पार्टी के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता जो अन्ना आंदोलन से आए जिनके निश्छल, निष्पाप और भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक निर्लज्ज, नीछ, मित्रहंता और आत्ममुग्ध और चरित्रहीन व्यक्ति ने की. उसके प्रति कोई संवेदना नहीं. दिल्ली को उससे मुक्ति मिली.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए प्रसन्नता और दुख का विषय नहीं है. मैं बीच में खड़ा हूं. हजारों लोग अपनी नौकरी और बिजनेस छोड़कर आए थे. उनके सपने की हत्या एक चरित्रहीन, आत्ममुग्ध आदमी ने की. उसको दंड मिली और ईश्वरीय विधान से दंड मिला.
‘मनीष सिसोदिया की हार पत्नी रोयीं’
कुमार विश्वास ने जंगपुरा से मनीष सिसोदिया की हार पर कहा कि जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो राजनीति से अलग रहने वाली पत्नी रो पड़ीं. मनीष ने पत्नी से कहा था कि अभी तो है ताकत. मेरी पत्नी ने जवाब में कहा था कि भइया ताकत सदैव तो नहीं रहती. मैं उन्हें गीता भेजूंगा.
ये भी पढ़ें: आतिशी ने कालकाजी सीट पर दर्ज की जीत, कांटे की टक्कर में BJP के रमेश बिधूड़ी को हराया
अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा ‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए अन्ना आंदोलन से निकले लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे आजाद है. उसने AAP कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय मिल गया.
कुमार विश्वास का सफर
उत्तर प्रदेश के मेरठ से आने वाले कुमार विश्वास देश के मशहूर कवि हैं. उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो लोकपाल बिल के लिए हुए अन्ना आंदोलन में भाग लिया था. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. बाद में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से विवाद होने पर AAP पार्टी छोड़ दी थी.
