Vistaar NEWS

Delhi Election Results: ‘जिसने भी लूटा है…उसे लौटाना होगा… ये मोदी की गारंटी है’- PM का केजरीवाल पर बड़ा वार

PM Modi

पीएम मोदी

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई तो भाजपा ने बढ़त बनाई और यह बढ़त अंत तक कायम रही. 27 सालों के बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की और आम आदमी पार्टी को करारी मात दी. भाजपा ने दिल्ली की 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला.

जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ‘आपदा’ से मुक्त हो गई.

पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है.

बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हुए थे. दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच था. वहीं मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स संकेत दे रहे थे कि लंबे समय के बाद भाजपा की दिल्ली में वापसी हो सकती है और चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया. अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है. अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है. आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा- AAP-दा वालों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका, इन AAP-दा वालों ने झुग्गी वालों को घर देने से रोका, इन AAP-दा वालों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिल्ली के लोगों को नहीं मिलने दिया.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा- दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है. अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी बोले- पहली बार दिल्ली NCR के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है. ये आजादी के बाद पहली बार हुआ है. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं. ये बहुत ही सुखद संयोग है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है, जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया.”

Kamal Tiwari

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली के इस विजय उत्सव से साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है…हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है और अभूतपूर्व विजय दी है…आज देश तुष्टिकरण नहीं बल्कि भाजपा की संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है…”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा- तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी. ये टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी.

Kamal Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज की यह ऐतिहासिक विजय है। यह सामान्य विजय नहीं है, दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है…दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है…आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास कि जीत हुई है..

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था. मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है. मैं दिल्ली वासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे.

Kamal Tiwari

कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत

Kamal Tiwari

जेपी नड्डा ने दिल्ली की जनता का जताया आभार

इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में आपने 7 की 7 सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं.

Kamal Tiwari

अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे, थोड़ी देर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Kamal Tiwari

मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने AAP के सोमनाथ भारती को हराकर जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया.

निधि तिवारी

“जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है…”- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

निधि तिवारी

ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय की जीत

Kamal Tiwari

यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत – कैलाश गहलोत

Kamal Tiwari

घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता- स्वाति मालीवाल

Kamal Tiwari

मालवीय नगर सोमनाथ भारती भी चुनाव हारे. यहां से भाजपा के सतीश उपाध्याय ने जीत दर्ज की.

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव के नतीज़ों पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरिवाल का रिक्शन

निधि तिवारी

विकास जीता, सुशासन जीता- PM मोदी


निधि तिवारी

10 दिन में आएगा दिल्ली के CM का नाम

निधि तिवारी

दिल्ली सचिवालय हुआ सील

निधि तिवारी

अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया- परवेश वर्मा का ट्वीट


निधि तिवारी

दिल्लीवासियों को बार-बार गुमराह किया गया- अमित शाह

निधि तिवारी

दिल्ली में BJP की जीत

निधि तिवारी

दिल्ली से AAP-दा गईं

निधि तिवारी

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया चीरहरण का तस्वीर

निधि तिवारी

पटपड़गंज सीट से BJP के रवींद्र सिंह नेगी ने अवध ओझा को 18699 वोटों से पीछे छोड़ा

निधि तिवारी

नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा 9वें राउंड में 1170 वोटों से आगे

निधि तिवारी

नई दिल्ली सीट से केजरिवाल 9वें राउंड में 1170 वोट से पीछे

निधि तिवारी

चुनाव आयोग की वेवसाइट के मुताबिक BJP दिल्ली में 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AAP 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

निधि तिवारी

निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, केजरीवाल को समझ में नहीं आया- अन्ना हजारे

निधि तिवारी

EC की वेवसाइट के मुताबिक BJP दिल्ली में 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

निधि तिवारी

मिल्‍कीपुर उपचुनाव में 12 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 36,810 वोटों से आगे

निधि तिवारी

संदीप दीक्षित ने मानी अपनी हार

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “जो भी जीते वो दिल्ली की सेवा करे. सभी को शुभकामनाएं.”

निधि तिवारी

नई दिल्ली सीट से केजरिवाल 430 वोटों से पीछे

निधि तिवारी

साथ होते तो पहले घंटे में बीजेपी की हार पक्की- संजय राउत

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा- ‘शुरुआती रुझानों में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख रही है. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है. दोनों ने बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े. अगर वे एक साथ होते तो पहले घंटे में बीजेपी की हार पक्की.”

निधि तिवारी

PM मोदी शाम 7 बजे जाएंगे BJP दफ्तर

निधि तिवारी

नई दिल्ली सीट से सातवें राउंड में बीजेपी के परवेश वर्मा 238 वोटों से आगे चल रहे हैं

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर फिर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पछाड़ परवेश वर्मा 238 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.

निधि तिवारी

“यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी”- भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया

निधि तिवारी

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरिवाल आगे चल रहे हैं

निधि तिवारी

4 राउंड की गिनती के बाद कालकाजी सीट से BJP के रमेंश बिधूड़ी आगे

निधि तिवारी

मुस्लिम बहुल सीट ओखला से BJP उम्मीदवार मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं

दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों में से एक ओखला विधानसभा सीट पर बड़ा उटलफेर देखने को मिल रहा है. बीजेपी के मनीष चौधरी ने 8 हजार वोटों से आगे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं.

निधि तिवारी

कालकाजी विधानसभा के तीन राउंड की गिनती में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं
रमेश बिधूड़ी – 12494

आतिशी – 11455

अलका लांबा – 1134

निधि तिवारी

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार केजरीवाल 343 वोटों से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से आगे चल रहे हैं

निधि तिवारी

42 सीटों पर BJP आगे

Kamal Tiwari

रुझानों में भाजपा को 42 सीटों पर बढ़त, आप को 28 सीटों पर बढ़त और एक सीट पर कांग्रेस आगे

निधि तिवारी

अलका लांबा महारानी बाग काउंटिंग सेंटर पहुंचीं

निधि तिवारी

रोहिणी से भाजपा कैंडिडेट और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता पीछे चल रहे हैं

निधि तिवारी

मुस्तफाबाद सीट से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 16181 वोटों से आगे

दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद सीट पर 5वें नंबर पर हैं. वे ओवैसी की पार्टी AIMIM से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर AAP-कांग्रेस के कैंडिडेट हैं.

Kamal Tiwari

मुस्तफाबाद में भाजपा 16 हजार वोटों से आगे, ओखला में 2200 वोटों से बीजेपी आगे

निधि तिवारी

सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं

निधि तिवारी

जंगपुरा सीट से सिसोदिया 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं

निधि तिवारी

254 वोटों से अरविंद केजरीवाल आगे

निधि तिवारी

बदरपुर सीट से AAP से गोपाल राय आगे चल रहे हैं

निधि तिवारी

राहुल गांधी सोनिया गांधी के आवास पहुंचे

दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बीच राहुल गांधी सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे. दिल्ली चुनाव के रुझानों में पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

निधि तिवारी

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान दूसरे राउंड की काउंटिंग में 10,000 से ज्‍यादा वोटों से आगे

निधि तिवारी

पटपड़गंज से अवध ओझा आगे

निधि तिवारी

शुरुआती रुझानों में BJP 50 सीटों पर आगे

निधि तिवारी

नई दिल्ली से कांग्रेस के संदीप दिक्षित पीछे चल रहे हैं

निधि तिवारी

बिजवासन विधानसभा सीट से बीजेपी के कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं

निधि तिवारी

दिल्ली के 48 सीटों पर BJP आगे

निधि तिवारी

आदर्श नगर से बीजेपी आगे

निधि तिवारी

राजौरी सीट से बीजेपी आगे, आप पीछे

निधि तिवारी

ओखला सीट से अमानतुल्ला पीछे, BJP 8000 वोटों से आगे

निधि तिवारी

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 8000 वोटों से आगे

निधि तिवारी

बुराड़ी से आप के संजीव झा आगे

निधि तिवारी

ओखला सीट से BJP के मनीष चौधरी 8000 वोटों से आगे है

निधि तिवारी

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया अपने-अपने सीट से पीछे चल रहे हैं

निधि तिवारी

AAP के VIP नेता सीट नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा पीछे चल रहे हैं

निधि तिवारी

EVM की गिनती शुरु, कालकाजी सीट से रमेश बिधुड़ी आगे चल रहे हैं

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 01 सीट पर कांग्रेस आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 27 सीटों पर AAP आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 39 सीटों पर BJP आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 22 सीटों पर AAP आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 37 सीटों पर BJP आगे

निधि तिवारी

अब EVM की गिनती शुरु हो गई है

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की गिनती में 20 सीटों पर AAP आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर की गिनती में 25 सीटों पर BJP आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर के रुझान में 1 सीट पर AAP आगे

निधि तिवारी

बैलेट पेपर के रुझान में 4 सीटों पर BJP आगे

निधि तिवारी

पोस्टर बैलेट की गिनती शुरू हो गई है

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल के एक युवा समर्थक अव्यान तोमर समर्थन देने के लिए उनकी वेशभूषा में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा हुआ है

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे- आतिशी

दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा, “ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है. ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है. मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे. अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे.”

निधि तिवारी

4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है- संयुक्त CP संजय कुमार जैन

संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, “आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं… 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है… हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें…”

निधि तिवारी

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Exit mobile version