Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई तो भाजपा ने बढ़त बनाई और यह बढ़त अंत तक कायम रही. 27 सालों के बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की और आम आदमी पार्टी को करारी मात दी. भाजपा ने दिल्ली की 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला.
जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ‘आपदा’ से मुक्त हो गई.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है.
बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हुए थे. दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच था. वहीं मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स संकेत दे रहे थे कि लंबे समय के बाद भाजपा की दिल्ली में वापसी हो सकती है और चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया. अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है. अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है. आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है.
पीएम मोदी ने कहा- AAP-दा वालों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका, इन AAP-दा वालों ने झुग्गी वालों को घर देने से रोका, इन AAP-दा वालों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिल्ली के लोगों को नहीं मिलने दिया.
पीएम मोदी ने कहा- दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है. अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी.
पीएम मोदी बोले- पहली बार दिल्ली NCR के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है. ये आजादी के बाद पहली बार हुआ है. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं. ये बहुत ही सुखद संयोग है.
पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है, जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली के इस विजय उत्सव से साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है…हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है और अभूतपूर्व विजय दी है…आज देश तुष्टिकरण नहीं बल्कि भाजपा की संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है…”
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली के इस विजय उत्सव से साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है…हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है और अभूतपूर्व विजय दी है…आज देश तुष्टिकरण नहीं बल्कि भाजपा की संतुष्टिकरण की… pic.twitter.com/DHweqY9Ugv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
पीएम मोदी ने कहा- तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी. ये टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज की यह ऐतिहासिक विजय है। यह सामान्य विजय नहीं है, दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है…दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है…आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास कि जीत हुई है..
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था. मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं.
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है…”#delhielections2025 pic.twitter.com/oksFLt8iJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है. मैं दिल्ली वासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे.
कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
दिल्ली भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन किया@narendramodi#delhielectionresults #narendramodi #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/i8oO8i4Ub9
— Vistaar News (@VistaarNews) February 8, 2025
जेपी नड्डा ने दिल्ली की जनता का जताया आभार
इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में आपने 7 की 7 सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं.
अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे, थोड़ी देर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने AAP के सोमनाथ भारती को हराकर जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने AAP के सोमनाथ भारती को हराकर जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। #delhielections2025 pic.twitter.com/43w8ZmEOxL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
“जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है…”- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
“जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है…”- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी@ManojTiwariMP #delhielectionresults #bjp #aamaadmiparty #vistaarnews pic.twitter.com/TluX2wV3GX
— Vistaar News (@VistaarNews) February 8, 2025
ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय की जीत
#watch दिल्ली: ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं… मैं जनता को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों दिल्ली की सरकार सौंपने का मन बनाया है…” pic.twitter.com/TYIJTZr7Ji
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत – कैलाश गहलोत
“यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है। उनके मार्गदर्शन में हमने यह चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा है…”- बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत@kgahlot#delhielectionresults #bjp #kailashgahlot #aamaadmiparty #vistaarnews pic.twitter.com/8R6BXx4spe
— Vistaar News (@VistaarNews) February 8, 2025
घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता- स्वाति मालीवाल
“घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है…”- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल@SwatiJaiHind #delhielections2025 #swatimaliwal #aamaadmiparty #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/Lvc9hh13ap
— Vistaar News (@VistaarNews) February 8, 2025
मालवीय नगर सोमनाथ भारती भी चुनाव हारे. यहां से भाजपा के सतीश उपाध्याय ने जीत दर्ज की.
दिल्ली चुनाव के नतीज़ों पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरिवाल का रिक्शन
दिल्ली चुनाव के नतीज़ों पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी का संदेश pic.twitter.com/BKyCnkSQtc
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2025
विकास जीता, सुशासन जीता- PM मोदी
जनशक्ति सर्वोपरि!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
10 दिन में आएगा दिल्ली के CM का नाम
दिल्ली सचिवालय हुआ सील
अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया- परवेश वर्मा का ट्वीट
अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 8, 2025
दिल्ली ने विकास चुना है।
ये जीत दिल्ली के विश्वास की है,
ये जीत दिल्ली के भविष्य की है,
मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी , गृहमंत्री श्री @AmitShah जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व और…
दिल्लीवासियों को बार-बार गुमराह किया गया- अमित शाह
दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले…
दिल्ली में BJP की जीत
दिल्ली में…👇#_ी_है_भाजपा 🪷 pic.twitter.com/X7P2RnNFZA
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 8, 2025
दिल्ली से AAP-दा गईं
दिल्ली से AAP-दा गईं 👇
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 8, 2025
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधान सभा से हारे ! pic.twitter.com/Wt5JjjefPK
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया चीरहरण का तस्वीर
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
पटपड़गंज सीट से BJP के रवींद्र सिंह नेगी ने अवध ओझा को 18699 वोटों से पीछे छोड़ा
नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा 9वें राउंड में 1170 वोटों से आगे
नई दिल्ली सीट से केजरिवाल 9वें राउंड में 1170 वोट से पीछे
चुनाव आयोग की वेवसाइट के मुताबिक BJP दिल्ली में 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AAP 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है
निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, केजरीवाल को समझ में नहीं आया- अन्ना हजारे
#watch | On #delhielectionresults, social activist Anna Hazare says, “I have been saying it for a long that while contesting the election – the candidate must have a character, good ideas and have no dent on image. But, they (AAP) didn’t get that. They got tangled in liquor and… pic.twitter.com/n9StHlOlK9
— ANI (@ANI) February 8, 2025
EC की वेवसाइट के मुताबिक BJP दिल्ली में 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है
मिल्कीपुर उपचुनाव में 12 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 36,810 वोटों से आगे
संदीप दीक्षित ने मानी अपनी हार
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “जो भी जीते वो दिल्ली की सेवा करे. सभी को शुभकामनाएं.”
#watch | On #delhielectionresults, Congress candidate from the New Delhi seat, Sandeep Dikshit says, “As of now it seems that they (BJP) will form the govt… We raised the issues but I think people thought that we are not going to form the govt – we accept the decision of the… pic.twitter.com/EKv4tk70Ot
— ANI (@ANI) February 8, 2025
नई दिल्ली सीट से केजरिवाल 430 वोटों से पीछे
साथ होते तो पहले घंटे में बीजेपी की हार पक्की- संजय राउत
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा- ‘शुरुआती रुझानों में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख रही है. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है. दोनों ने बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े. अगर वे एक साथ होते तो पहले घंटे में बीजेपी की हार पक्की.”
PM मोदी शाम 7 बजे जाएंगे BJP दफ्तर
नई दिल्ली सीट से सातवें राउंड में बीजेपी के परवेश वर्मा 238 वोटों से आगे चल रहे हैं
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर फिर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पछाड़ परवेश वर्मा 238 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.
“यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी”- भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने #delhielectionresults के रुझानों पर कहा, “यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी।” pic.twitter.com/1XxaX7YdQr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरिवाल आगे चल रहे हैं
4 राउंड की गिनती के बाद कालकाजी सीट से BJP के रमेंश बिधूड़ी आगे
मुस्लिम बहुल सीट ओखला से BJP उम्मीदवार मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं
दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों में से एक ओखला विधानसभा सीट पर बड़ा उटलफेर देखने को मिल रहा है. बीजेपी के मनीष चौधरी ने 8 हजार वोटों से आगे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं.
कालकाजी विधानसभा के तीन राउंड की गिनती में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं
रमेश बिधूड़ी – 12494
आतिशी – 11455
अलका लांबा – 1134
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार केजरीवाल 343 वोटों से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से आगे चल रहे हैं
42 सीटों पर BJP आगे
रुझानों में भाजपा को 42 सीटों पर बढ़त, आप को 28 सीटों पर बढ़त और एक सीट पर कांग्रेस आगे
अलका लांबा महारानी बाग काउंटिंग सेंटर पहुंचीं
रोहिणी से भाजपा कैंडिडेट और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता पीछे चल रहे हैं
मुस्तफाबाद सीट से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 16181 वोटों से आगे
दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद सीट पर 5वें नंबर पर हैं. वे ओवैसी की पार्टी AIMIM से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर AAP-कांग्रेस के कैंडिडेट हैं.
मुस्तफाबाद में भाजपा 16 हजार वोटों से आगे, ओखला में 2200 वोटों से बीजेपी आगे
सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं
जंगपुरा सीट से सिसोदिया 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं
254 वोटों से अरविंद केजरीवाल आगे
बदरपुर सीट से AAP से गोपाल राय आगे चल रहे हैं
राहुल गांधी सोनिया गांधी के आवास पहुंचे
दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बीच राहुल गांधी सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे. दिल्ली चुनाव के रुझानों में पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान दूसरे राउंड की काउंटिंग में 10,000 से ज्यादा वोटों से आगे
पटपड़गंज से अवध ओझा आगे
शुरुआती रुझानों में BJP 50 सीटों पर आगे
नई दिल्ली से कांग्रेस के संदीप दिक्षित पीछे चल रहे हैं
बिजवासन विधानसभा सीट से बीजेपी के कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं
दिल्ली के 48 सीटों पर BJP आगे
आदर्श नगर से बीजेपी आगे
राजौरी सीट से बीजेपी आगे, आप पीछे
ओखला सीट से अमानतुल्ला पीछे, BJP 8000 वोटों से आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 8000 वोटों से आगे
बुराड़ी से आप के संजीव झा आगे
ओखला सीट से BJP के मनीष चौधरी 8000 वोटों से आगे है
नई दिल्ली सीट से केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे
अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया अपने-अपने सीट से पीछे चल रहे हैं
AAP के VIP नेता सीट नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा पीछे चल रहे हैं
EVM की गिनती शुरु, कालकाजी सीट से रमेश बिधुड़ी आगे चल रहे हैं
बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 01 सीट पर कांग्रेस आगे
बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 27 सीटों पर AAP आगे
बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 39 सीटों पर BJP आगे
बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 22 सीटों पर AAP आगे
बैलेट पेपर की शुरुआती रुझानों में 37 सीटों पर BJP आगे
अब EVM की गिनती शुरु हो गई है
बैलेट पेपर की गिनती में 20 सीटों पर AAP आगे
बैलेट पेपर की गिनती में 25 सीटों पर BJP आगे
बैलेट पेपर के रुझान में 1 सीट पर AAP आगे
बैलेट पेपर के रुझान में 4 सीटों पर BJP आगे
पोस्टर बैलेट की गिनती शुरू हो गई है
अरविंद केजरीवाल के एक युवा समर्थक अव्यान तोमर समर्थन देने के लिए उनकी वेशभूषा में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा हुआ है
#watch | Delhi: A young supporter of AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Avyan Tomar reached the residence of Arvind Kejriwal dressed up as him to show support. pic.twitter.com/dF7Vevy6En
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे- आतिशी
दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा, “ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है. ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है. मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे. अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे.”
#watch | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi says, “This was not an ordinary election but a fight between good and evil. I am confident that the people of Delhi will stand with the good, AAP and Arvind Kejriwal. He will become the CM for the fourth time…” pic.twitter.com/Bv9UQLWNCB
— ANI (@ANI) February 8, 2025
4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है- संयुक्त CP संजय कुमार जैन
संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, “आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं… 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है… हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें…”
#delhielection2025 | On security at counting centres, Joint CP, Southern Range, Sanjay Kumar Jain says,” At every counting centre, there are two companies of CAPFs. DSP, ADSP and inspectors are also deployed here. A four-tier security cordon has been maintained here. For an… pic.twitter.com/5UlgYhQ7gi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की
#watch | Congress candidate from Kalkaji assembly seat, Alka Lamba offers prayers at Kalka Ji temple ahead of #delhielectionresults pic.twitter.com/nKmhqZfPkw
— ANI (@ANI) February 8, 2025
