Delhi Big Encounter: राजधानी दिल्ली में बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. रोहिणी इलाके में पुलिस और बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रंजन पाठक समेत चारों कुख्यात और मोस्ट वांटेड बदमाश ढेर हो गए हैं.
‘बिहार की सिग्मा गैंग का खात्मा’
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 2:20 बजे रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच मुठभेड़ हुई. बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गैंग की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी की, जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
इस मुठभेड़ में बिहार की कुख्यात गैंग सिग्मा गैंग का सरगना रंजन पाठक समेत चार मोस्ट वांटेड बदमाश ढेर गए. जानकारी के मुताबिक सिग्मा गैंग ने बिहार के सीतामढ़ी और आपसपास के इलाकों में 5 हाइप्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दिया था. वहीं, बिहार पुलिस ने रंजन पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. रंजन पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे कई गंभीर आरोप थे.
ये 4 मोस्ट वांटेड बदमाश ढेर
- रंजन पाठक (25 साल) – पिता मनोज पाठक, निवासी मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार.
- बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25 साल) – पिता सुखला देवी, निवासी रतनपुर, थाना बजपट्टी, जिला सीतामढ़ी.
- मनीष पाठक (33 साल) – पिता अरविंद पाठक, निवासी मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी.
- अमन ठाकुर (21 साल) – पिता संजीव ठाकुर, निवासी शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर करवाल नगर, दिल्ली का रहने वाला था.
