Vistaar NEWS

Delhi Exit Polls: दिल्ली में बदलेगी सरकार! खिलेगा ‘कमल’, एग्जिट पोल में भाजपा की बल्ले-बल्ले

Exit polls

दिल्ली एग्जिट पोल

Delhi Exit Polls: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गयी है. दिल्ली में शाम 5 बजे तक फीसदी मतदान हुआ है. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और इस दिन पता चलेगा कि क्या दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी या फिर भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने दावों में कामयाब होंगे. लेकिन, इसके पहले आज विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये महज अनुमान ही हैं और असल नतीजे 8 फरवरी को ही आएंगे.

किशन डंडौतिया

पीप्लस पल्स एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 51-60 सीट

आप: 10-19 सीट

कॉंग्रेस: 0 सीट

किशन डंडौतिया

SAS ग्रुप एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 38-41 सीट

आप: 27-30 सीट

कॉंग्रेस: 1-3 सीट

अन्य: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

डीवी रिसर्च एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 36-44 सीट

आप: 26-34 सीट

कॉंग्रेस: 2-3 सीट

किशन डंडौतिया

माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल के मुताबिक

आप: 44-49 सीट

बीजेपी: 21-25 सीट

कॉंग्रेस: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

पी मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 39-49 सीट

आप: 21-31 सीट

कॉंग्रेस: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

वीप्रिसाइड एग्जिट पोल के मुताबिक

आप: 46-52 सीट

बीजेपी: 18-23 सीट

कॉंग्रेस: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

जेवीसी एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 39-45 सीट

आप: 22-31 सीट

कॉंग्रेस: 0-2 सीट

अन्य: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

पीप्लस इनसाइट एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 40-44 सीट

आप: 25-29 सीट

कॉंग्रेस: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

पोल डायरी एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 42-50 सीट

आप: 18-25 सीट

कॉंग्रेस: 0-2 सीट

अन्य: 0-1 सीट

किशन डंडौतिया

चाणक्य स्ट्रैटजीज एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 39-44 सीट

आप: 25-28 सीट

कॉंग्रेस: 2-3 सीट

किशन डंडौतिया

मैट्रिज़ एग्जिट पोल के मुताबिक

बीजेपी: 35-40 सीट

आप: 32-37 सीट

कॉंग्रेस: 0-1 सीट

Kamal Tiwari

वोटिंग खत्म होने के बाद अब से कुछ देर में एग्जिट पोल के अनुमान सामने आएंगे.

Kamal Tiwari

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है और शाम पांच बजे तक दिल्ली में 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है.

Exit mobile version