Delhi Flood: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. तेज बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर आ गई है. इस कारण यमुना नदी के किनारे बसे यमुना बाजार इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. कुछ लोग अपने घरों की छत पर चढ़ रहे हैं और सामान ले जा रहे हैं तो कई लोगों को कैंप में शिफ्ट किया जा रहा है.
खतरे के निशान से ऊपर यमुना नदी
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.80 मीटर तक पहुंच गया है. इससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. इसमें यमुना बाजार इलाका भी शामिल है. यहां सड़कों पर पानी जमा हो गया और IT छठ घाट डूब चुका है. बढ़ते जलस्तर के कारण पुराना लोहे का पुल भी बंद कर दिया गया है.
यमुना बाजार इलाके में जलभराव, सामान डूबा
युमना नदी से सटे यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का सामान डूब चुका है. निवासी अपने सामान को बचाने के लिए छतों पर या बाहर बने शेल्टरों में शरण ले रहे हैं. CM रेखा गुप्ता ने भी इस क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था.
हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से खतरा
हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सोमवार रात तक 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके चलते दिल्ली सरकार ने निचले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. मंगलवार सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 205.68 मीटर दर्ज किया गया और अनुमान है कि शाम 5 बजे तक यह 206.50 मीटर तक पहुंच सकता है.
पुराना रेलवे पुल यातायात के लिए बंद
यमुना नदी के जलस्तर के खतरे के निशान को पार करने के बाद दिल्ली सरकार ने पुराने रेलवे पुल पर यातायात और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
