Delhi Airport ATC Issue: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर शुक्रवार एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके कारण, (IGIA) पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है. इसकी जानकारी दिल्ली हवाई अड्डे ने बयान जारी कर दिया है. इस समस्या की वजह से करीब 100 फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है.
दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार तकनीकी टीम समस्या को ठीक करने में जुटी है. इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. इस समस्या की वजह से स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान संबंधी नए अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन्स के संपर्क में रहें. बता दें, यह देश का सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में शामिल हैं, जहां से लगभग प्रतिदिन 1500 उड़ानें संचालित होती हैं. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।”
Delhi Airport issues a statement – "Due to a technical issue with the Air Traffic Control (ATC) system, flight operations at IGIA are experiencing delays. Their team is actively working with all stakeholders including DIAL to resolve it at the earliest. Passengers are advised to… pic.twitter.com/RZgYFTFatQ
— ANI (@ANI) November 7, 2025
एएआई ने बताया तकनीकी समस्या
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने ट्वीट किया, “एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाली ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है. नियंत्रक उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है. तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं.”
