Vistaar NEWS

दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, पाकिस्तान ने भेजा, लॉरेंस और बमबीहा गैंग को सप्लाई की जानी थी

Delhi police bust international arms racket, seizes weapons consignment supplied from Pakistan

दिल्ली पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा

Delhi Arms Seizure: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों के जखीरों को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हथियार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान द्वारा भेजे गए थे. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी गैंगस्टरों को ये हथियार सप्लाई करने वाले थे. सभी आरोपी यूपी और पंजाब के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दलविंदर, अजय उर्फ मोनू, रोहन और मंदीप है.

लॉरेंस, बमबीहा गैंग को दी जानी थी सप्लाई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप पंजाब के रास्ते भारत लाई गई. इन हथियारों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बमबीहा गैंग, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग को सप्लाई किया जाना था. बरामद किए गए हथियारों में तुर्किये और चीन में बने हाई-टेक वेपन्स शामिल हैं. क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि कुछ लोग हथियारों की तस्करी के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं. रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर पुलिस ने हथियार बरामद किए.

92 जिंदा कारतूस बरामद किए गए

आरोपियों के पास से 10 विदेशी महंगी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में 10 हाई-एंड विदेश में बनी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस शामिल हैं.

उन्होंने आगे बताया कि बरामद हथियारों में खास चिंता की बात तुर्की में बनी PX-5.7 पिस्टल है, जो एक हाई-एंड वेपन्स हैं. जिसे खास तौर पर स्पेशल फोर्स इस्तेमाल करती हैं. इससे पता चलता है कि तस्करी किए गए हथियार कितने गंभीर हैं और उनका इस्तेमाल करना कितना जरूरी था. यह मॉड्यूल चीन में बनी PX-3 पिस्टल की भी तस्करी करता हुआ पाया गया, जिससे ISI से जुड़े नेटवर्क द्वारा भेजे जा रहे हथियारों के अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय स्त्रोत का पता चलता है.

अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को 19 नवंबर को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. भारत आते ही उसे नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसके पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने अनमोल को 11 दिनों की हिरासत पर NIA को सौंप दिया था. अनमोल पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग और गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है.

Exit mobile version