Vistaar NEWS

Turkman Gate Action: तुर्कमान गेट पर बवाल के वक्त मौजूद थे अखिलेश के सांसद, नदवी पर भीड़ को भड़काने का आरोप

delhi Masjid Vivad SP Sansad mohibullah nadvi

दिल्ली मस्जिद के पास अवैध ढाचे को हटाने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आ रहा है.

Delhi News: दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास स्थित मस्जिद के अवैध कब्जे को हटाने गई एमसीडी की टीम पर पत्थर बरसाए गए. अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (SP) सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आ रहा है. सांसद पर आरोप है कि उन्होंने ही देर रात लोगों को भड़काया था. पुलिस उनसे इस मामले में जल्द ही पूछताछ करेगी.

BJP नेता और प्रवक्ता नवीन कोहली ने विवाद को लेकर कहा कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हो रही है. इस दौरान सपा के सांसद जाते हैं. धर्म को बीच में लाया जाता है. फिर पत्थरबाजी होती है. इस पर सपा को जवाब देना चाहिए. अखिलेश यादव को भी इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे. नवीन कोहली ने सवाल पूछते हुए आगे कहा कि रात करीब डेढ़ बजे कोई अपने घर से तुर्कमान गेट जाता है? उन्होंने बिना नाम लेते हुए कहा कि उनकी वजह से वहां की स्थिति नाजुक है. क्या षड्यंत्र रचा जा रहा था? इस पर अखिलेश यादव और सपा को जवाब देना चाहिए.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- पत्थर किसने पहुंचाए?

तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी द्वारा चलाए गए अतिक्रमण-विरोधी अभियान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अतिक्रमण हटाना आवश्यक था, लेकिन पुलिस पर जिस तरह से पत्थर फेंके गए, उससे यह सवाल उठता है. राजधानी में इन पत्थरबाजों के हाथों में ये पत्थर किसने पहुंचाए? यह धार्मिक उन्माद भड़काने का प्रयास था. मैं पुलिस और प्रशासन को इस अभियान को अत्यंत संयम से चलाने के लिए बधाई देता हूं. मैं पुलिस से अनुरोध करता हूं कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.”

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे महाभियोग के जरिए हटा देंगे…’, डोनाल्ड ट्रंप को अचानक क्यों सताने लगा डर?

सपा सांसद ने दी सफाई

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी जानकारी में हाईकोर्ट का ऐसा कोई ऑर्डर नहीं है, जिसमें अतिक्रमण हटाने की बात कही गई हो. अभी बात ही चल रही थी कि कितना मस्जिद का एरिया है और कितना अतिक्रमण हुआ है या अतिक्रमण नहीं हुआ है. इसी बीच हमें रात के दौरान खबर मिली कि कुछ लोगों ने मस्जिद को घेर लिया गया है. यह सुनते ही हमने सोचा कि कहीं भीड़ बेकाबू न हो जाए, इसलिए मैं भी मौके पर पहुंचा और लोगों से अपील की कि सब अपने घर चलें जाएं. मेरे पास इसका वीडियो भी है.

Exit mobile version