Vistaar NEWS

दिल्ली में कड़ाके की ठंड से हाल-बेहाल, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

delhi Fogg

दिल्ली मौसम

Delhi Mausam: दिल्ली में नए साल का स्वागत कोहरे के साथ हुआ. आज शुक्रवार, 2 जनवरी को भी कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली में बिजिविलिटी काफी कम हो गई है. कोहरे और ठंडी हवाओं को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. प्रदूषण की अगर बात करें तो पिछले दिनों की अपेक्षा थोड़ी कमी आई है लेकिन अभी भी AQI 200 से 300 के बीच बना हुआ है.

दिल्ली में नए साल की शुरुआत ही ठंड और कोहरे के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में औसत तापमान न्यूनतम 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जो दिनभर रहने की संभावना है. इस दौरान ठंड हवा भी चल सकती हैं.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो दिल्ली-NCR का मौसम लगभग साफ रहा. IMD ने बारिश और ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन दोपहर 12.00 बजे के बाद हल्की धूप निकलने की वजह से ठंड से राहत मिली. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई.

आसमान में छाए रहेंगे बादल

आज शुक्रवार को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार घना कोहरा छाया रह सकता है, जिसका असर सड़क और रेल यातायात पर भी दिख सकता है. ठंडी हवाएं चलने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. धूप निकलने की संभावना बहुत कम है.

ये भी पढ़ेंः असम में ‘पैजान’ पर सियासत, CM हिमंता बिस्वा सरमा का आरोप- गौरव गोगोई और उनके परिवार के PAK से संबंध

कैसे रहेगा एक सप्ताह तक मौसम का हाल?

मौसम विभाग ने एक हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार तापमान में गिरावट बनी रहने की संभावना है. ठंडी हवाएं भी 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से चल सकती हैं. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने जो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वह सिर्फ 2 जनवरी के लिए है. आगे की डेट को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

Exit mobile version