Vistaar NEWS

पत्नी पर था बेवफाई का शक…पति ने मारकर रातों-रात कब्रिस्तान में गाड़ा, अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ‘हैवान’!

Delhi Mehrauli Murder Case

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

Delhi Mehrauli Murder Case: नई दिल्ली के महरौली इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. एक पति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक किया और गुस्से में आकर उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शव को रातों-रात कब्रिस्तान में दफना दिया. लेकिन कहते हैं ना, सच को छुपाना आसान नहीं होता. दिल्ली पुलिस ने इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश कर दिया और तीनों आरोपियों को धर दबोचा.

क्या है पूरा मामला?

बात 31 जुलाई 2025 की है. 47 साल का पेंटर शबाब अली अपनी 30 साल की पत्नी के साथ महरौली में रहता था. शबाब को अपनी पत्नी पर शक था कि वह उसे धोखा दे रही है. यह शक उसके दिल में इतना गहरा था कि उसने एक खतरनाक योजना बना डाली. उसने अपनी पत्नी को 2 अगस्त को पहले नींद की गोलियां दीं, ताकि वह बेहोश हो जाए. फिर, उसने उसे जहरीला कीटनाशक पिलाकर उसकी जान ले ली. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. शबाब ने अपने दो दोस्तों, शाहरुख खान और तनवीर को बुलाया. रात के अंधेरे में तीनों ने मिलकर महिला के शव को एक कार में डाला और चंदनहौला कब्रिस्तान ले गए. वहां, उन्होंने चुपके से शव को दफना दिया, यह सोचकर कि उनका जुर्म दुनिया की नजरों से छुप जाएगा.

कैसे खुला राज?

10 अगस्त को मृतक महिला की एक दोस्त ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को एक अहम सुराग दिया. फुटेज में दिखा कि 31 जुलाई को शबाब अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के साथ एक कार में ले जा रहा था. पुलिस ने शबाब को हिरासत में लिया और सख्त पूछताछ शुरू की. पहले तो शबाब टालमटोल करता रहा, लेकिन पुलिस के दबाव के आगे वह टिक नहीं पाया. आखिरकार, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी को मारने के बाद शव को कब्रिस्तान में दफनाया था. पुलिस ने 15 अगस्त को सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) की मौजूदगी में कब्र खोदी और शव को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: IPS पति से दूर रहना नहीं था मंजूर, जज पत्नी ने किया कुछ ऐसा, जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’!

कौन हैं ये आरोपी?

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी शबाब अली पेशे से पेंटर है जिसने अपनी पत्नी की हत्या की. दूसरा आरोपी शबाब का दोस्त शाहरुख खान है, जिसने शव को दफनाने में मदद की. वहीं, तीसरा आरोपी तनवीर है, जो इस साजिश में शामिल है.

पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया, जिसमें शव को कब्रिस्तान ले जाया गया था. इस घटना ने एक बार फिर बता दिया है कि शक और गुस्सा इंसान को कहां ले जा सकता है. शक इतना बड़ा गुनाह बन गया कि एक महिला की जान चली गई और तीन लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई और लोग इस साजिश में शामिल थे. साथ ही, शबाब के शक के पीछे की वजह भी खंगाली जा रही है.

Exit mobile version