Vistaar NEWS

Delhi AQI Today: दिल्ली में इंडिया गेट समेत ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 पार, सांस लेना मुश्किल, जानें कहां-कितना?

Delhi AQI Today

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है.

Delhi AQI: दिल्ली–एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है. गुरुवार (20 नवंबर) की सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्थिति में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 399 रहा, जो ‘गंभीर’ स्तर को दर्शाता है.

दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में AQI 400 के पार चला गया है. सुबह 7 बजे वजीरपुर में यह 477 दर्ज किया गया, जबकि जहांगीरपुरी में 451, पंजाबी बाग में 439 और बवाना में 438 रिकॉर्ड हुआ. आनंद विहार, बुराड़ी और द्वारका जैसे इलाकों में भी AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है.

दिल्ली में कहां-कितना AQI?

दिल्ली में सबसे ज्यादा AQI वजीरपुर में दर्ज किया गया है. इसके अलावा पंजाबी बाग-439, आनंद विहार- 420, बवाना-438, बुराड़ी-414, जहांगीरपुरी-451, अलीपुर-366, चांदनी चौक-418, द्वारका-411 दर्ज किया गया है. CPCB के अनुसार, 401 से 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन? लेसी सिंह से लेकर नितिन नबीन तक…ये हैं मंत्रियों के नाम

प्रदूषण कम होने की उम्मीद कम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अभी फिलहाल कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में हवा की गुणवत्ता में जल्द सुधार की उम्मीद कम है. विशेषज्ञों ने लोगों को कम से कम बाहर निकलने और आवश्यक होने पर ही N95 मास्क पहनने की सलाह दी है. बच्चों, बुजुर्गों और श्वास संबंधी बीमारियों वाले लोगों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

Exit mobile version