Vistaar NEWS

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली अंगराई, आंधी-बारिश ने दी गर्मी से राहत

Delhi-NCR Weather

दिल्ली में बारिश

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में गर्मी ने लोगों को पिछले कई दिनों से बेहाल कर रखा था, लेकिन 1 जून 2025 की शाम मौसम ने ऐसा रंग बदला कि हर कोई हैरान रह गया. धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने गर्मी की तपिश को पलभर में ठंडक में बदल दिया. आसमान में काले-घने बादल छाए, तेज हवाएं चलीं और कुछ ही देर में बारिश की बूंदों ने दिल्लीवालों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी.

तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग में हवा की रफ्तार 67 किलोमीटर प्रति घंटा और पालम (IGI एयरपोर्ट) में 65 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. खासकर दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज और आसपास के इलाकों में बारिश ने गर्मी को मात दे दी. जैसे ही बूंदें गिरीं, तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, धूल भरी आंधी ने कुछ जगहों पर लोगों को परेशान भी किया, लेकिन बारिश ने सारी शिकायतें धो डालीं. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले एक घंटे तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी अभी और राहत मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें: “बिना हिंसा चुनाव कराओ, जमानत जब्त हो जाएगी”, बंगाल में ममता ‘दीदी’ पर बरसे अमित शाह

नोएडा में हल्की बारिश

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे NCR के इलाकों में भी मौसम ने करवट ली. कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं तेज हवाओं ने गर्मी को भगा दिया. दिनभर की तपिश के बाद शाम को ठंडी हवाएं और बादल छाने से लोगों ने राहत की सांस ली. सड़कों पर हल्की ठंडक और हरियाली का माहौल देखकर हर कोई खुश नजर आया. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आने की उम्मीद है.

Exit mobile version