Vistaar NEWS

नए साल पर दिल्ली में ‘हाई अलर्ट’, सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे 20 हजार जवान, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

Delhi Police Traffic Advisory 2026

दिल्ली में नए साल पर 20 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Delhi Police Traffic Advisory 2026: नया साल 2026 दस्तक देने ही वाला है. नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस कड़े इंतजाम कर रही है. पुलिस का मुख्य फोकस उन लोगों पर रहेगा जो नशे में गाड़ी चलाते हैं. इसके अलावा, पुलिस उन लोगों पर भी नजर रखेगी जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं या शहर के विभिन्न इलाकों में हुड़दंग मचाते हैं.

20 हजार सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजधानी दिल्ली में करीब 20,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इस विशाल सुरक्षा बल में यातायात पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी शामिल रहेंगी, ताकि जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके.

सीमाओं पर भी कड़ा पहरा

वहीं पड़ोसी राज्यों से भारी भीड़ की आवाजाही की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर चौकसी कड़ी कर दी है. यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शहर के सभी मुख्य प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां सुरक्षा बल हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ले रहे हैं.

इन स्थानों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पार्टी स्थलों, बाजारों और नाइटलाइफ स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कनॉट प्लेस, हौज खास और बड़े मॉल्स के आसपास यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध लागू रहेंगे, जिसके तहत कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में केवल अधिकृत स्टिकर वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी. साथ ही भारी भीड़ को देखते हुए इंडिया गेट पर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

ब्रेथ एनालाइजर से होगी शराबियों की जांच

अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि खतरनाक ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने एक रणनीति तैयार की है. जांच चौकियों पर बड़े स्तर पर ‘ब्रेथ एनालाइजर’ का उपयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्विक रिएक्शन टीमों को तैनात किया जाएगा

प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया है कि शराब पीकर वाहन चलाने या सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों की गाड़ियां मौके पर ही जब्त कर ली जाएंगी. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को रात भर सड़कों पर तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं, जबकि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील जगहों पर क्विक रिएक्शन टीमों (QRT) को तैनात रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- जयपुर में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने पर बवाल, पुलिस पर किया पथराव, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

एक नियमित अभियान चलाया जा रहा

सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक नियमित अभियान चलाया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना है, जिसके लिए पुलिस टीमें होटलों, गेस्ट हाउसों, रैन बसेरों के साथ-साथ प्रमुख बस और रेलवे स्टेशनों पर गहन जांच कर रही हैं.

Exit mobile version