Vistaar NEWS

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महरौली और नांगलोई में एनकाउंटर, काकू पहाड़िया समेत 5 बदमाश धराए

Delhi Mehrauli Nangloi Encounter Kaku Pahadiya Injured 2025

दिल्ली पुलिस

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. महरौली और नांगलोई में कई कुख्यात बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की. नांगलोई इलाके और महरौली में दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच हल्की गोलीबारी हुई, जिसमें तीन अपराधी घायल हो गए. पुलिस ने दोनों मामलों में शामिल कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि नांगलोई इलाके में दो दिन पहले भी इसी गिरोह ने पुलिस दल पर गोलीबारी की थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आरोपी उस समय भागने में सफल रहे. आज यानी शुक्रवार तड़के जब पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस मुठभेड़ में चार में से तीन अपराधी घायल हो गए और बाद में उन्हें पकड़ लिया गया. सभी घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

कुख्यात काकू पहाड़िया गिरफ्तार

पुलिस की इस कार्रवाई में काकू पहाड़िया जो दिल्ली का कुख्यात बदमाश था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली पुलिस को अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल एक अपराधी के शामिल होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने लाडो सराय श्मशान घाट रोड पर नाकाबंदी की. रात करीब 3:15 बजे संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल अवस्था में धर दबोचा.

गिरफ्तार बदमाश की पहचान 27 वर्षीय कनिष्क उर्फ कोकू उर्फ विशाल उर्फ काकू पहाड़िया के रूप में हुई, जो मदनगीर का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध हथियार सप्लाई और गैंग गतिविधियों से जुड़े केस भी शामिल हैं. घायल होने के बाद बदमाश को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मौके से दो पिस्टल, भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए गए. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोलियां लगीं और एक कॉन्स्टेबल को हाथ में चोट आई. पुलिसकर्मियों का भी इलाज जारी है.

नांगलोई में फिर चली गोलियां, तीन बदमाश घायल

दूसरी घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई, जहां पुलिस की एक टीम ने चार संदिग्ध बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन आरोपी घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि चौथे आरोपी से पूछताछ जारी है.

Exit mobile version