Vistaar NEWS

फिदायीन हमले से दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दबोचे गए ISIS के 2 आतंकी, भोपाल से हुई एक की गिरफ्तारी

Delhi Police

दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

ISIS Terrorists Arrest: दिल्ली पुलिस ने फिदायीन हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. आतंकी संगठन ISIS के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर और दूसरे को एमपी की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों का पाकिस्तान से लिंक सामने आया है. बताया जा है कि ये आतंकी ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे.

आंतकियों के निशाने पर थे भीड़भाड़ वाले बाजार

पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार में वारदात को अंजाम देने वाले थे. आतंकियों ने ब्लास्ट के लिए पूरी प्लानिंग कर ली थी. छठ पर्व से पहले देश की राजधानी को IED ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रची जा रही थी. बताया जा रहा है कि आतंकी साजिश को अंजाम देने के अंतिम चरण में थे. खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई में दोनों को पकड़ा.

भोपाल के करोंद का रहने वाला है अदनान

पुलिस गिरफ्तार किए गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है. उनकी योजनाओं और ग्लोबल टेरेरिस्ट नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी ने बताया कि आतंकी अदनान खान भोपाल के करोंद का रहने वाला है. पिछले 5-6 महीनों से अदनान की गतिविधियां ट्रेस की जा रही थीं. अदनान खान CA का कोर्स कर रहा था. जून में इसे UP ATS ने गिरफ़्तार किया था. दोनों आतंकियों का इरादा दिल्ली में ब्लास्ट का था. इन लोगों ने साउथ दिल्ली के एक मॉल की रेकी की थी.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बस में लगी आग, 20 लोगों की मौत, PM मोदी ने की मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा

पिछले महीने 5 संदिग्ध गिरफ्तार हुए

पिछले महीने यानी सितंबर में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान द्वारा संचालित पूरे भारत में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के बाद पांच कट्टरपंथी लोगों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में की गई छापेमारी में हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने वाले रसायन भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का उद्देश्य न केवल विस्फोटक उपकरण (IED) तैयार करना था, बल्कि हथियार बनाने और कट्टरपंथी दुष्प्रचार फैलाने के लिए एक तंत्र बनाना भी था.

Exit mobile version