Vistaar NEWS

दिल्ली की भव्य लवकुश रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाएंगे बॉबी देओल, करेंगे रावण वध

Bobby Deol Ravan Dahan Delhi Ramleela 2025 Red Fort

लव कुश रामलीला दिल्‍ली

Bobby Deol Ramleela Role: दिल्ली में 2 अक्टूबर को होने वाली भव्य रामलीला इस साल और भी ज्यादा ग्रैंड होने जा रही है. दरअसल इस साल बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल जिन्हें लोग लॉर्ड बॉबी के नाम से बुलाते हैं वे इस समारोह में शामिल होने वाले हैं. इस रामलीला में बॉबी राम बनकर रावण का वध करेंगे और बुराई पर अच्छाई की जीत का विजय परचम लहराएंगे. रामलीला समिति द्वारा दिए गए इस निमंत्रण को बॉबी देओल ने स्वीकार कर लिया है.

दिल्ली की भव्य रामलीला में नजर आएंगे बॉबी देओल

लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित होने वाली भव्य रामलीला के लिए बॉबी देओल को रावण का प्रतीकात्मक वध करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस आमंत्रण पर आयोजकों के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बॉबी ने इस रामलीला का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की है. आमंत्रण पर बॉबी ने कहा कि ”दिल्ली की भव्य रामलीला में इस बार मैं आ रहा हूं, तो मिलते हैं दशहरे पर.” आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाली भव्य रामलीला को देखने के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं लेकिन इस साल बॉबी के आने से संख्या और ज्यादा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आयोजकों ने इस साल दशहरा को बताया यादगार

दिल्ली में होने वाली इस भव्य रामलीला के आयोजक लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बॉबी देओल के शामिल होने पर कहा कि इस साल रामलीला में स्टार पावर का तड़का लगने वाला है. उन्होंने कहा कि रामलीला में बॉबी के आने से दशहरा और भी शानदार और यादगार बनने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि हर साल जितने लोग आते हैं वहीं बॉबी के होने से इस साल संख्या दोगुनी हो सकती है.

ये भी पढे़ं- Chhath Puja: अब छठ महापर्व बनेगा ग्लोबल फेस्टिवल! UNESCO की सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज, बोले PM मोदी

दिल्ली रामलीला की परंपरा

दिल्ली में लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला देश की सबसे भव्य और आइकॉनिक रामलीलाओं में एक होती है. इसमें पौराणिक कथाओं के साथ-साथ आधुनिक तमाशे का भी मिश्रण देखने को मिलता है. इस आयोजन को देखने के लिए दिल्ली और पूरे देश से लोग पहुंचते हैं. इस साल आयोजकों का मानना है कि रामलीला में रावण के प्रतीकात्मक वध के साथ ही फिल्मी तड़का भी एडिशनल एड हो सकता है.

Exit mobile version