Vistaar NEWS

Delhi BMW Accident: दिल्ली में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, BMW ने बाइक को मारी थी टक्कर

Delhi road accident, Finance Ministry Deputy Secretary Navjot Singh died

दिल्ली सड़क हादसा: वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत

Dhaula Kuan Accident: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद सूचना सबसे पहले पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा की एक BMW कार बुरी तरह पलटी हुई और बाइक क्षतिग्रस्त है. इस हादसे में डिप्टी सेक्रेटरी की पत्नी हालात गंभीर बताई जा रही है.

महिला चालक ने बाइक को मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरि नगर स्थित अपने घर की ओर पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे. रास्ते में एक बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पलट गई और इस कारण वहां ट्रैफिक जाम लग गया. धौला कुआं से कैंट मेट्रो स्टेशन तक ट्रैफिक जाम की सूचना पुलिस को मिली. जब वहां पहुंचे तो देखा कि वहां एक सड़क हादसा हुआ है. जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी उसे एक महिला चला रही थी.

ये भी पढ़ें: चाइना बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स करेगी बड़ी एयर एक्सरसाइज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नॉर्थ ईस्ट में बड़ी तैयारी

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हादसे में घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को राहगीरों ने गुरु तेग बहादुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान नवजोत की मौत हो गई, डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच जारी है. कार चालक दंपति गुरुग्राम के रहने वाले बताए जा रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Exit mobile version