Vistaar NEWS

दहशतगर्द के निशाने पर दिल्ली के 20 स्कूल! ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की दी धमकी

Delhi Schools Bomb Threat

दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को 'बम' से उड़ाने की धमकी

Delhi Schools Bomb Threat: आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की सांसें उस वक्त थम गईं, जब एक साथ 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये धमकियां ईमेल के ज़रिए भेजी गईं, जिससे देखते ही देखते पूरे शहर में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस ने इन धमकियों की पुष्टि कर दी है और तुरंत बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी गई है.

कैसे शुरू हुआ ये खौफनाक सिलसिला?

शुक्रवार की सुबह, जब बच्चे स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे और स्कूल अपने रोज़मर्रा के कामों में लगे थे. तभी अचानक एक के बाद एक कई स्कूलों के ईमेल इनबॉक्स में धमकी भरे संदेश पहुंचने लगे. इन ईमेल्स में स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी. दिल्ली के पश्चिमी विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल भी उन स्कूलों में से एक था, जिसे यह धमकी मिली. खबर मिलते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल को भी धमकी मिली है.

आतिशी ने BJP सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेत्री आतिशी ने इस घटना को लेकर BJP शासित केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “आज 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है. ज़रा सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों पर क्या बीत रही होगी. BJP दिल्ली में शासन के चारों इंजनों को कंट्रोल करती है, लेकिन फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है, ये चौंकाने वाला है. “

ईमेल में लिखी खौफनाक बातें

धमकियों की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की टीमें पुलिस के साथ तुरंत प्रभावित स्कूल परिसरों में पहुंच गईं. पुलिस के मुताबिक, जो धमकी भरा ईमेल स्कूलों को भेजा गया है, वह बेहद खौफनाक और डिस्टर्ब करने वाला है. ANI के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ईमेल में लिखा था, “मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की कक्षाओं के भीतर कई विस्फोटक उपकरण (ट्रिनिट्रोटोलुइन) रखे हैं. विस्फोटक काले प्लास्टिक बैग में छिपाए गए हैं. मैं आप सभी को इस दुनिया से मिटा दूंगा. एक भी आत्मा नहीं बचेगी. मैं खुशी-खुशी खबर देखूंगा, यह देखने के लिए कि कैसे माता-पिता स्कूल में आते हैं और अपने बच्चों के ठंडे, कटे-फटे शरीर से उनका स्वागत किया जाता है.”

मेल में आगे लिखा था, “आप सभी को कष्ट झेलना होगा. मुझे अपनी ज़िंदगी से नफरत है, मैं खबर के बाद आत्महत्या कर लूंगा, अपना गला काट लूंगा और अपनी कलाई भी काट लूंगा. मुझे कभी वास्तव में मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, किसी ने कभी परवाह नहीं की और न कोई कभी करेगा. आप केवल असहाय और नासमझ इंसानों को दवा देने की परवाह करते हैं… आप सभी इसके लायक हैं. आप मेरे जैसे कष्ट झेलने के लायक हैं.”

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

गौरतलब है कि इसी सप्ताह बुधवार, 16 जुलाई, 2025 को भी सरदार पटेल विद्यालय को ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके बाद एहतियातन स्कूल बंद कर दिया गया था. अधिकारी फिलहाल इन सभी ईमेल के स्रोत का पता लगाने और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये सभी घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं. राजधानी में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं.

Exit mobile version