Kajal Murder Case: दिल्ली से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां दिल्ली पुलिस में ‘SWAT’ कमांडो की पोस्ट पर तैनात 27 साल की काजल को उसके पति अंकुर ने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के समय कमांडो काजल चार महीने की प्रेग्नेंट थी. आरोपी पति डिफेंस मिनिस्ट्री में क्लर्क के पद पर तैनात है. पति ने लोहे के डंबल से वार करके पत्नी की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला?
साल 2022 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान काजल और अंकुर के बीच प्यार परवान चढ़ा. दोनों के परिजनों ने शादी से मना किया, इसके बावजूद भी दोनों ने सात फेरे ले लिए. शादी के दौरान दोनों सरकारी नौकरी कर रहे थे. काजल दिल्ली पुलिस में ‘SWAT’ कमांडो के पद पर तैनात थी, वहीं आरोपी पति अंकुर डिफेंस मिनिस्ट्री में क्लर्क के पद पर पदस्थ है. शादी से 15 दिनों बाद ही सबकुछ बदल गया.
महिला के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी पति अंकुर उनसे गाड़ी और नकदी की मांग करने लगा. दहेज की मांग को लेकर आरोपी पत्नी काजल को प्रताड़ित करने लगा. आरोपी ने सारे हदें पार करते हुए 22 जनवरी को पत्नी के भाई को कॉल करके कहा- मैंने काजल को मार दिया है, अपनी बहन की लाश ले जाओ.
आरोपी ने सिर पर डंबल से वार किया
काजल के पिता राकेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया उनकी बेटी ने मेहनत से दिल्ली पुलिस में कमांडो की पोस्ट हासिल की थी. उन्होंने आगे बताया कि बेटी काजल 4 महीने की गर्भवती थी. दहेज की लालच में पति ने लोहे के डंबल से सिर पर वार कर दिया. उसने मां और बेटी दोनों को मार दिया. वहीं काजल की मां मीना देवी ने बताया कि उसने ससुराल वालों नकदी देने के लिए 10 लाख रुपये का लोन माता और पिता के नाम पर लिया था.
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar की पत्नी सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी CM, एनसीपी नेताओं की मुलाकात के बाद अटकलें तेज
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
काजल का शव 29 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर गांव पहुंचा. जहां गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है. काजल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. फॉरेंसिक रिपोर्ट में डंबल पर खून के निशान मिले हैं. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
