Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले पास धमाके को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षा एजेंसियों ने IED से ध्वस्त कर दिया है. आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर घर को उड़ाया. फिलहाल, दिल्ली में हुए कार धमाके के मामले की जांच जारी है. धमाके से जुड़ी अब तक चार कारें बरामद हो चुकी हैं. फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से गुरुवार को एक कार बरामद हुई. ये कार डॉ शाहीन साहिद के नाम पर रजिस्टर्ड है. शाहीन को पहले ही ‘व्हाइट कॉलर मॉड्यूल’ के तहत गिरफ्तार किया चुका है.
32 कारों से हमले की साजिश
कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, ‘व्हाइट कॉलर मॉड्यूल’ से जुड़े आतंकवादी 6 दिसंबर को बड़े आंतकी हमले की फिराक में थे. बताया जा रहा है कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत देश के अलग-अलग शहरों में 32 कारों से धमाके की तैयारी थी. अभी तक चार कारों को बरामद कर लिया गया है. दिल्ली आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपी गई है. अब तक 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Blast Case की जांच के बीच AIU का बड़ा एक्शन, रद्द की अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता
अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द
फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सरकार ने मान्यता रद्द कर दी है. दिल्ली आतंकी धमाके के तार विश्वविद्यालय से जुड़े मिले हैं. इस नैक ने ए ग्रेड की रैंकिंग दी थी. इस विश्वविद्यालय से जुड़े कई डॉक्टर्स को दिल्ली बम धमाका मामले में जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है, इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉक्टर शाहिद , डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल शामिल हैं.
