Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार और मंगलवार, दो दिनों के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन और यातायात प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है. अगर आप भी दिल्ली में हैं और कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए जानते हैं किन इलाकों में डायवर्जन होगा और कहां-कौन से वाहन नहीं चल सकेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक ने हजारों श्रद्धालुओं के विभिन्न घाटों पर एकत्र होने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि भीड़ को कम किया जा सके और घाटों के आसपास जाने से बचें.
इन इलाकों में भारी भीड़ की संभावना
यातायात पुलिस के अनुसार, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर नाव घाट, पूर्वांचल नव निर्माण संगत घाट और गीता कॉलोनी के सत्यमेव जयते घाट पर करीब 40-45 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में इन इलाकों में सोमवार दोपहर से लेकर मंगलवार सुबह तक यातायात प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा डीएनडी यमुना खादर, शास्त्री पार्क और आईपी एक्सटेंशन के पास बनाए गए छठ घाटों पर भी भारी भीड़ की संभावना है.
कॉमर्शियल वाहनों पर रहेगी रोक
सोमवार शाम 5 से 7 बजे और मंगलवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच भजनपुरा से शास्त्री पार्क होते हुए युधिष्ठिर सेतु तक जीटी रोड पर अस्थाई रूप से कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा गांधी नगर की शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड भी इन समयों में बंद रहेगी और यातायात को नहर रोड की ओर मोड़ा जाएगा.
इन इलाकों में रहेगा डायवर्जन
खजूरी खास और सोनिया विहार की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा. सोनिया विहार बॉर्डर से आने-जाने वाले वाहनों को एमसीडी टोल से सभापुर गांव की ओर भेजा जाएगा.
रेलवे स्टेशन के मार्ग खुले, लेकिन भीड़ की आशंका
यातायात पुलिस के बताए अनुसार नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के रास्तों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण यात्रा में देरी होने की संभावना है. इसलिए अगर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो समय का जरूर ध्यान रखें. घर से पर्याप्त समय लेकर निकलें. इस दौरान दिल्ली मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का उपयोग करें.
