Vistaar NEWS

दिल्ली में बेकाबू Mercedes, एंबियंस मॉल के सामने 3 लोगों को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

Mercedes G63 accident near Ambience Mall Vasant Kunj Delhi one killed two injured

दुर्घटनाग्रस्त कार

Delhi Luxury Car Accident: शनिवार की देर रात दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एम्बिएंस मॉल के पास मर्सिडीज G63 कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों को चोट आई थी, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं 2 घायलों का इलाज जारी है. दिल्ली पुलिस ने हादसे के बाद ड्राइवर शिवम को हिरासत में लिया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया, “देर रात करीब 2:33 बजे वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में एक सड़क दुर्घटना की सूचना पीसीआर को मिली. मौके पर पहुंचने पर, एक मर्सिडीज G63 दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली. वहां पर दो 23 और एक 35 साल की उम्र के तीन घायल व्यक्ति मिले, जो एंबियंस मॉल के एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी थे. तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच के दौरान, उत्तराखंड के चमोली निवासी 23 वर्षीय रोहित को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो का इलाज चल रहा है.’

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, “दुर्घटना के बाद नई दिल्ली के करोल बाग निवासी शिवम (29 वर्ष) जो गाड़ी चला रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के समय वह अपनी पत्नी और बड़े भाई के साथ वाहन चला रहा था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोड़ के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद कार एक खंभे से टकरा गई, जहां तीनों पीड़ित एक ऑटो स्टैंड पर खड़े थे. आरोपी एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. जिस कार से दुर्घटना हुई है, वह शिवम की नहीं बल्कि उसके दोस्त की है. जिस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”

ये भी पढ़ेंः इंटरनेशनल टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 3 आतंकियों को दबोचा, ISI से है कनेक्शन, एक एमपी से गिरफ्तार

एंबियंस मॉल में जॉब करता था मृतक रोहित

इस दुर्घटना में घायल ललित ने बताया, “मैं एम्बिएंस मॉल से बाहर निकल रहा था. इस दौरान हम तीनों को टक्कर लगी. बाद में मुझे बताया गया कि रोहित की मौत हो गई है. टक्कर लगने वालों के नाम कपिल और रोहित थे.” वहीं, मृतक रोहित के रिश्तेदार हेमंत बिष्ट ने बताया, “रोहित एंबियंस मॉल में काम करता था और रात करीब 2.30 बजे घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.”

Exit mobile version