Aaj Ka Mausam: दिल्ली एनसीआर समेत कई प्रदेशों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तो घना कोहरा भी छाया हुआ है. दिल्ली में मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. विजिबिलिटी भी कई स्थानों पर शून्य के करीब रही. जिसका प्रभाव सड़क पर चल रही गाड़ियों पर देखने को मिला. इसके अलावा ट्रेन और हवाई सेवा पर भी कोहरे का प्रभाव रहा.
दिल्ली में अभी लोगों को ठंड और कोहरे के साथ ही प्रदूषण से भी राहत नहीं मिली हैं. अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 पार है. जिसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले लोगों को ठंड-कोहरे और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है. अशोक विहार में तो 442 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो सबसे ज्यादा है.
#WATCH | Delhi: Visuals from near the Delhi-Noida-Delhi (DND) flyway and surrounding areas as a thick layer of toxic smog blankets the city pic.twitter.com/tjByLf9kZR
— ANI (@ANI) January 17, 2026
कई शहरों में बारिश की संभावना
- उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम विभाग ने 18 और 19 जनवरी को बारिश की भी संभावना जताई है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
- इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Passenger Advisory issued at 09:00 hrs.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 17, 2026
Please click on this link for real-time winter travel updates: https://t.co/1grW9nhXpJ#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/7KX9Gan1Ra
रेल और हवाई यातायात पर असर
उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का अगर साफतौर पर रेल और हवाई यातायात पर दिखाई दे रहा है. यहां कम विजिबिलिटी के कारण कुल 177 ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यात्रा करने से पहले अपडेट जरूर चेक कर लें. ताकि कोई असुविधा ना हो. क्योंकि कोहरे की वजह से कई फ्लाइट लेट चल रही हैं.
