Delhi Weather: दिल्ली वालों को एक बार फिर ठंड और बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में कहा है कि 31 जनवरी से हल्की बारिश होने की संभावना है, यानी फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती है. बारिश की वजह से एक बार फिर दिल्ली वालों को ठंड की मार झेलनी पड़ेगी, लेकिन प्रदूषण में कमी आने की संभावना है. यहां जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली का मौसम आने वाले 4 दिनों तक काफी सुहाना रहेगा, लेकिन इस दौरान ठंड भी बढ़ जाएगी. कई जगहों पर हल्का कोहरा तो कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. यह स्थिति 31 जनवरी 2026 से ही देखने को मिलेगी. सुबह शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है तो वहीं दोपहर में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू रहेगा. जिसकी वजह से तापमान में भी काफी उतार-चढ़ाव दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
- मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 31 जनवरी को सुबह से ही कोहरा देखने को मिलेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जाने की संभावना है. शाम के समय हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है. शनिवार से ही ठंड भी बढ़ने की संभावना है.
- 1 फरवरी को दिन में बादल छाए रह सकते हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. दिन में तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. हालांकि ठंड शनिवार की अपेक्षा थोड़ी कम हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले के आखिरी के 7 मिनट… क्या बात हुई? इन तीन सवालों पर अटकी जांच की सुई
प्रदूषण में कमी की उम्मीद
सोमवार, 2 फरवरी को दिन में हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के साथ ही गरज-चमक भी हो सकती है. हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. मंगलवार को भी दिन बादलों के घिरा रहने की संभावना है. हालांकि इस दिन बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन ठंड का असर देखने को मिलेगा. दिल्ली में बारिश से भले ही एक बार और ठंड झेलनी पड़ सकती है लेकिन प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है.
