Vistaar NEWS

कोहरे में ढकी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

Delhi Weather

दिल्ली मौसम

Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर के लोग ठंड, कोहरे और प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों तक प्रदूषण में थोड़ी कमी आई, लेकिन अब एक फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. यह काफी चिंता का भी विषय है. प्रदूषण के अलावा दिल्ली में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है. कई इलाकों में तो शून्य के करीब पहुंच गई है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने अब GRAP के तहत स्टेज-IV के सख्त उपाय लागू कर दिए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, तो नहीं न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि यह धीरे-धीरे बढ़ सकता है. अगले सप्ताह तक ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम तट पर भारी भीड़, ठंड के बीच शाही स्नान करने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी

GRAP के तहत स्टेज-IV लागू

CPCB के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण में कमी दर्ज की जा रही थी लेकिन अब एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार से अचानक एक्यूआई बढ़ने लगा. शनिवार की शाम 354 हो गया, जो रविवार की सुबह करीब 446 हो गया, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है. प्रदूषण को लेकर एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हो गया और GRAP के तहत स्टेज-IV के सख्त नियम लागू कर दिए हैं.

Exit mobile version