Vistaar NEWS

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मंथन, रेस में शामिल हुए चौंकाने वाले 5 चेहरे, जल्द हो सकता है ऐलान

BJP

बीजेपी

BJP National President: इस साल जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना था. मगर प्रदेशों के अध्यक्ष न चुने जाने के कारण यह अब तक टलता गया. मगर अब खबर सामने आ रही है कि जल्द ही बीजेपी को उसका अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. इसे लेकर हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की अहम् बैठक भी हुई थी. सूत्रों की मानें तो 20 अप्रैल को पार्टी अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.

बीजेपी में जल्द ही बड़े बदलाव होने के योग बन रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है, जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में काफी गहमागहमी देखी गई है. बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह और बी एल संतोष जैसे पार्टी और RSS के बड़े नेता शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पार्टी के संगठन में बदलाव और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंथन हुआ है.

पार्टी सूत्रों ने बताया है कि अभी मुख्य रूप से पांच नामों पर चर्चा चल रही है और हो सकता है कि इस बार कर्नाटक के किसी नेता को पार्टी की कमान सौंप दी जाए. सूत्रों के मुताबिक, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का नाम चल रहा है. इनके अलावा भी 4 नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में आगे है. चलिए जानते हैं वो 5 नाम जो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में आगे है…

1. प्रह्लाद जोशी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे जो नाम है वो है केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का. इन्हें पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से सांसद प्रह्लाद जोशी वर्तमान में कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री हैं. आरएसएस से जुड़े जोशी भाजपा सरकार में इतने बड़े पद तक पहुंचे हैं.

2. बीएल संतोष

प्रह्लाद जोशी के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम बीएल संतोष का है. यह भी कर्नाटक से आते हैं. ये RSS के प्रचारक होने के साथ ही बीजेपी में संगठन और संघ के बीच कड़ी का काम करते हैं. बीएल संतोष 1993 से RSS के प्रचारक हैं.

3. सीटी रवि

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता सीटी रवि भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वे चिकमगलूर विधानसभा क्षेत्र से चार बार MLA रह चुके हैं. रवि अपनी आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं. वे कर्नाटक में भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ये भी शुरू से RSS से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रपति को अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं…’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर Jagdeep Dhankhar ने जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला

4. धर्मेंद्र प्रधान

जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष की चर्चा शुरू हुई है तब से धर्मेंद्र प्रधान का नाम इस रेस में दौड़ रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में प्रधान का नाम इसलिए भी आगे चल रहा है क्योंकि वह RSS के बड़े चेहरे हैं. अभी प्रधान ओडिशा के संबलपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

5. भूपेंद्र यादव

इस लिस्ट में आखिर नाम भूपेंद्र यादव का भी है. फिलहाल यादव केंद्र में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. भूपेंद्र यादव का नाम इसलिए इस लिस्ट में है क्योंकि उनका बैकग्राउंड संघ का है.

Exit mobile version