TV Serials: पाकिस्तानी टीवी सीरियलों को लेकर यूपी के सहारनपुर में देवबंद के उलेमा मौलाना कारी इस्हाक ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सीरियलों की वजह से घरों में कलह और तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वे इन सीरियलों से दूर रहें और इस्लामी तालीम अपनाएं. ताकि रिश्तों में प्रेम बना रहे.
यह बात मौलाना ने सहारनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही. जिसमें बताया कि इन सीरियलों की वजह से नफरत पैदा हो रही है. पाकिस्तानी टीवी सीरियलों ने हमारे समाज में जहर घोलने का काम किया है. समाज की भलाई के लिए इसे रोकना होगा. खासतौर से मुस्लिम महिलाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? जो बनेंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश! CJI गवई ने की सिफारिश
घरों में जहर घोल रहे सीरियल
मौलाना गोरा ने कहा कि तलाक और घरों में बढ़ रहे कलह की वजह पाकिस्तानी सीरियल हैं, जो घरों में जहर घोल रहे हैं. ये सीरियल हमेशा घरों पर सास-बहू के झगड़े, औरत को बेबस और मर्द को जालिम दिखाते हैं. जिसकी वजह से हमारे घरों में रिश्तों में खटास बढ़ जाती है और विवाद होने लगता है, इसके लिए टीवी सीरियल पूरे जिम्मेदार हैं.
टीवी सीरियलों से दूरी बनाने की सलाह
मौलाना का दावा है कि टीवी सीरियल का प्रभाव हमारे वास्तविक जीवन में पड़ रहा है, जिसकी वजह से रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं इन टीवी सीरियलों से दूरी बना लें, अगर उन्हें कुछ करना है तो इस्लामी शिक्षा और मूल्यों को अपनाएं. जितना जल्दी हो सके इसे छोड़ने का प्रयास करें और इस्लामी तामील की ओर लौटें. ऐसा करने से घर में रिश्ते नहीं टूटने से बच जाएंगे.
