Vistaar NEWS

देवघर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 18 कांवरियों की मौत, कई घायल

Deoghar Accident

हादसे के बाद की तस्वीर

Deoghar Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. बिहार से कांवरियों को लेकर आ रही एक बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. यह हादसा सुबह करीब 7:15 बजे देवघर-बासुकीनाथ रोड पर जमुनिया चौक के पास हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.

गया और बेतिया के रहने वाले थे सभी मृतक

इस हादसे में 18 कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्टों में मृतकों की संख्या 6 और 30 से अधिक घायलों का जिक्र है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मृतक और घायल बिहार के बेतिया और गया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों को तुरंत देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया.

सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

इस बीच सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

पेज अपडेट की जा रही है….

Exit mobile version