UP News: (अमित मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश के देवरिया से खौफनाक मामला सामने आया है. जहां रुद्रपुर पुलिस थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रामनगर टोले में एक स्कूल प्रबंधक की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई. जिस वारदात को अंजाम दिया गया, उस प्रबंधक सो रहा था. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
‘जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी’
हत्याकांड के बारे में देवरिया पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा कि स्कूल भवन में हत्या हुई है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व फतेहपुर गांव के एक टोले में जमीनी विवाद में सात लोगों के निर्मम हत्या हुई थी, जिसकी वजह से यह गांव सुर्खियों में था.
पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद की
मृतक प्रबंधक की उम्र 55 साल बताई जा रही है. रोज की तरह स्कूल प्रबंधक स्कूल के परिसर में सोए हुए थे. रात में हत्यारे आए और धारदार हथियार से धनंजय पाल की हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से ही एक कुल्हाड़ी बरामद की है.
