Vistaar NEWS

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर भड़के देवकीनंदन ठाकुर, KKR और शाहरुख खान को दी वॉर्निंग!

Devkinandan Thakur IPL controversy

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर भड़के देवकीनंदन ठाकुर

Devkinandan Thakur On IPL: बांग्लादेश में पिछले कई दिनों के अंदर लगातार हिंदूओं की हत्या हो रही है. इसी बीच आईपीएल की टीम केकेआर ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को 9 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया. केकेआर के बांग्लादेशी क्रिकेटर खरीदने पर विरोध देखने को मिल रहा है. हाल ही में देश के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी कथा के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल करने पर KKR को चेतावनी दे दी. इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई? हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है? उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?

देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी कथा के दौरान बांग्लादेश के क्रिकेटर को आईपीएल में शामिल करने को लेकर कहा, “हमने सर्च करवाया कि किस-किस आईपीएल की टीम में बांग्लादेशी क्रिकेटर है. पता चला कि आईपीएल में एक टीम ऐसी है, जिसने बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदा है. एक मात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर को पता है किसने खरीदा है, उसका मालिक यहीं मुंबई में रहता है. एक टीम का मालिक है वो, हमने सुना है उसको पाकिस्तान से भी बहुत प्रेम है. जो हिंदुओं को दुख दे, उनसे उसको प्रेम बहुत है.”

हीरे बनाने वाले जीरो भी बनाते हैं

केकेआर के मालिक का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें हिंदुओं के मरने का दुख है. भारत से प्रेम है. तो 6 वर्ष की बच्ची को जलाए जाने का दुख तुमको भी है. तो मिस्टर केकेआर उस खिलाड़ी को, बांग्लादेश के खिलाड़ी को तुरंत बाहर करो, तुरंत बाहर करो. अगर वो खिलाड़ी तुम्हारी टीम में रहा तो हम मजबूर हो जाएंगे तुम्हारी टीम को बहिष्कार करने के लिए. और उस खिलाड़ी को भारत से बांग्लादेश भेजने के लिए. कौन-कौन चाहता है कि उसे बांग्लादेश भेजा जाए, दोनों हाथ उठाइए. ये सब चाहते हैं, मिस्टर केकेआर तुम भूलो मत कि इसी हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों ने तुमको हीरो बनाया है, जो हीरो बना सकता है वह तुमको जीरो भी बना सकता है.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी-रॉबर्ट वाड्रा के समधी-समधन का ‘इंदिरा भवन’ कनेक्शन, जानें कौन हैं रेहान की गर्लफ्रेंड अवीवा के माता-पिता

देवकीनंदन ठाकुर बोले- खेला होवे

देवकीनंदन ठाकुर बोले, “बांग्लादेशी क्रिकेटर को कितने में खरीदा गया है, 9 करोड़ 20 लाख रुपए में. यह पैसा कहां जाएगा, किस चीज में प्रयोग होगा. तमाम हिंदू मारे जाएंगे? ये पैसा देगा कौन? हिंदुस्तान में अपने आप को हीरो कहने वाला. हिंदुओं तुम्हारा जमीर जिंदा है. अगर ये केकेआर ने खिलाड़ी तो वापस नहीं किया उसकी कैंसिलेशन नहीं किया गया तो खेला होवे, बहुत बड़ा खेला होवे, समय है संभल जाओ.”

Exit mobile version