DGCA Action On Indigo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. DGCA ने इंडिगो पर 22.20 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. ये पेनाल्टी साल 2025 में बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स के रद्द और देरी के मामले में लगाई गई है.
2500 से ज्यादा फ्लाइट्स हुई थीं कैंसिल
इंडिगो एयरलाइन पर जुर्माना एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के रूल 133A के तहत लगाया गया है. डीजीसीए ने इंडिगो पर फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों का 68 दिनों तक पालन नहीं करने पर हर दिन के हिसाब से 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर DGCA ने इंडिगो फ्लाइट के रद्द और देरी के मामले में 4 मेंबर्स वाली कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने जांच में पाया कि दिसंबर 2025 में 2500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और 1852 फ्लाइट्स के संचालन में देरी हुई.
DGCA ने इन चार मामलों में गड़बड़ी पायी
- DGCA की ओर से गठित कमेटी ने जांच में पाया कि ऑपरेशन के दौरान 4 बड़ी गड़बड़ी हुई हैं. इनमें पहला संसाधनों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना, दूसरा नियमों के हिसाब से तैयारी ना होना, तीसरा सिस्टम या सॉफ्टवेयर सपोर्ट सिस्टम में खामियां होना और चौथा, ऑपरेशनल स्ट्रक्चर और कंट्रोल में कमजोरियां होना.
DGCA के सभी आदेश मानेंगे- Indigo
- इस कार्रवाई के बाद Indigo का कहना है कि डीजीसीए के सभी आदेशों का पालन करेंगे. जो भी सुधार होंगे, वे समय पर किए जाएंगे. कमेटी ने जांच में पाया कि कंपनी मैनेजमेंट ने ऑपरेशन में देरी और आपात हालात से निपटने की पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. इसके साथ ही बदले हुए FDTL नियमों को भी सही तरीके से लागू नहीं किया गया था.
