Baba Bageshwar Vrindavan visit: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत कुछ दिनों से सही नहीं है. कई जाने माने लोग प्रेमानंद का हाल जानने वृंदावन पहुंच रहे हैं. मंगलवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री भी प्रेमानंद महाराज का हाल जानने वृंदावन पहुंचे. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को पटका पहनाकर गले लगाया.
‘सनातन हिंदू एकता’ के लिए किया आमंत्रित
पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुबह करीब साढ़े 7 बजे वृंदावन में श्रीराधा केलीकुंज पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का हाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों ने सनातन को लेकर चर्चा की. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता यात्रा के लिए महाराज को आमंत्रित किया है.
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी(बागेश्वर धाम) और पूज्य महाराज जी के बीच क्या वार्तालाप हुई ? pic.twitter.com/nNqZw6J3wf
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) October 14, 2025
‘सनातन के बिना सत्ता नहीं’
प्रेमानंद महाराज और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बीच में सनातन को लेकर काफी चर्चा हुई. प्रेमानंद ने कहा, ‘सनातन के बिना सत्ता नहीं है. सनातन ही वायु, सूर्य और आकाश है.’
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने महाराज से कहा कि वे मुंबई की माया मे फंसे हुए थे. वहीं से सीधे वृंदावन आए हैं. इस पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब दिया, ‘धीरेंद्र शास्त्री भगवान के पार्षद हैं. भगवान के पार्षद लोगों को माया से मुक्त करवाते हैं. लोगों को मायाजाल में प्रवेश करने से रोकते हैं.’
7 से 16 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस दौरान वे दिल्ली से वृंदावन तक 170 किलोमीटर तक पदयात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे लोगों से लगातार मुलाकात करेंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज को भी निमंत्रण भेजा है.
