Vistaar NEWS

भीड़ को आपने इकठ्ठा किया…? संभल हिंसा पर SIT ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 2 घंटे तक किए ये सवाल

Ziaur Rahman Burke

जियाउर्रहमान बर्क

Sambhal Violence: पिछले साल नवंबर में हुई संभल हिंसा को लेकर आज सपा सांसद से SIT ने पूछताछ की. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT ने 2 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान सांसद से कई सवाल पूछे गए. उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा क्षेत्र से सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 12 बजकर 10 मिनट पर पूछताछ शुरू हुई जो लगभग दोपहर 2:20 बजे पर चली.

SIT की पूछताछ के बाद सांसद बर्क थाने से निकलकर सीधे कब्रिस्तान पहुंचे. जहां उन्होंने अपने दादा और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की कब्र पर फ़ातेहा पढ़ा. बता दें संभल में हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके मामले में दाखिल केस डायरी के संदर्भ में दावा किया गया है कि संभल सांसद ने जफर अली से सर्वे को लेकर उनसे वार्ता की थी.

संभल हिंसा में सांसद बर्क से पूछे गए ये सवाल…

SIT के सवाल: 19 नवंबर को जब पहले दिन सर्वे हुआ था, तब आप भीड़ के साथ पहुंचे थे? किसने आपको बुलाया था और ये भीड़ आपके इकट्ठा की थी?

जियाउर्रहमान का जवाब: मुझे सबसे पहले तो टीवी चैनल से पता चला था कि जामा मस्जिद का सर्वे हो रहा है, ऐसे में मैं अपने PA के साथ वहाँ पहुँचा था. भीड़ पहले से ही इकट्ठा थी और मैंने तो उन्हें समझाया था की अदालत की कार्यवाही है होने दीजिए.

SIT के सवाल: उस वक्त जो पुलिस अफसर और आम लोग मौजूद थे उन्होंने पुलिस के सामने बयान दिया है की पहले सर्वे के दिन आपने भीड़ को अपने भाषण से भड़काया था?

जियाउर्रहमान का जवाब: मैंने कोई भाषण नहीं दिया था, सिर्फ मीडिया से बातचीत की थी.

SIT के सवाल: 23 नवंबर की रात 10 बजे कर 1 मिनट पर आपने जफर अली से क्या बातचीत की?

जियाउर्रहमान का जवाब: मुझे याद नहीं है!

SIT के सवाल: आपने ढाई घंटे बाद फिर जफर अली से व्हाट्सएप कॉल पर 12 बज कर 32 मिनट पर बातचीत की थी? लंबी बातचीत थी वो तो याद होगा? व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए जिया उर रहमान को.

जियाउर्रहमान का जवाब: हां, जफर अली ने बताया था की सुबह-सुबह सर्वे करने टीम आयेगी, ऐसे में मैंने कहा था की मैं बाहर हूं, शांति से सारा सर्वे करवा देना.

SIT के सवाल: फिर रात 10 बज कर 1 मिनट पर क्या बातचीत हुई थी?

जियाउर्रहमान का जवाब: उस वक्त जफर अली ने पूछा था की मैं कहा हूं तो मैंने बताया था की बाहर हूं और कहा था थोड़ी देर में कॉल करूंगा!

SIT के सवाल: लेकिन जफर अली ने पुलिस को दिए बयान में कहा है की आपने उससे कहा था की भीड़ इकट्ठा करो और किसी क़ीमत पर सर्वे ना होने पाए?

जियाउर्रहमान का जवाब: मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा…और कोई भीड़ मैंने नहीं इकट्ठा की थी.

SIT के सवाल: तो भीड़ किसने इकट्ठा की थी?

जियाउर्रहमान का जवाब: मुझे नहीं पता. मैं उस दिन प्रदेश के बाहर था.

SIT के सवाल: आप 24 नवंबर को कहा थे?

जियाउर्रहमान का जवाब: मैं आउट ऑफ स्टेट था.

SIT के सवाल: कहां आउट ऑफ स्टेट?

जियाउर्रहमान का जवाब: बेंगलुरु में था, एक कार्यक्रम में गया था.

SIT के सवाल: लेकिन पुलिस की गिरफ्त में कई अभियुक्तों ने बयान दिया है कि आप संभल में ही थे और उनके साथ फ़ोन पर बातचीत कर रहे थे.

जियाउर्रहमान का जवाब: नहीं, मैं बेंगलुरु में ही था और मैं सांसद हूं जिसका भी कॉल अता है मैं उठता हूं.

SIT के सवाल: जफर अली के अलावा भी गिरफ्त में मौजूद कई अभियुक्तों ने बयान दिया है की आपने भीड़ इकट्ठा करने और सर्वे रोकने के लिए दबाव बनाया था?

जियाउर्रहमान का जवाब: नहीं ऐसा कुछ नहीं है, मैंने तो उल्टा शांति की अपील की थी मैंने सोशल मीडिया पर भी शांति की ही अपील की थी.

SIT के सवाल: अगर आप शांति की अपील कर रहे थे तो अपने जफर अली को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगो को भड़काने के लिए क्यों कहा?

जियाउर्रहमान का जवाब: मैंने जफर अली से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए नहीं कहा था. उसने आपने आप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

SIT के सवाल: लेकिन प्रेस कॉन्फ़्रेंस से पहले तो जफर अली ने आप से ही बातचीत की थी और अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो साझा की थी आपको

जियाउर्रहमान का जवाब: मैने जफर अली से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए नहीं कहा था और वीडियो उन्होंने खुद से ही मुझे भेजी थी जो मीडिया ने रिकॉर्ड की थी. ना मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बोला था और ना ही वीडियो मांगी थी.

SIT के सवाल: 24 नवंबर को सुबह 7 हुए से 10 बजे के बीच आपने किससे बातचीत की थी?

जियाउर्रहमान का जवाब: मुझे याद नहीं है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के दफ्तर में हंगामा, क्यों आपस में ही भिड़ गए TMC के दो सांसद? BJP ने उड़ाया मजाक

SIT के सवाल: जफर अली से बात हुई थी?

जियाउर्रहमान का जवाब: आप ये सवाल पूछ चुके है और मैं जवाब दे चुका हूं.

SIT के सवाल: सुहेल इकबाल ने 24 नवंबर को दंगे के दौड़ना भीड़ से कहा था जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ हैं, हम लोग तुम्हारे साथ हैं, कुछ नहीं होने देंगे, अपने मंसूबे पूरे करो?

जियाउर्रहमान का जवाब: मैंने सुहेल से कुछ नहीं कहा था!

SIT के सवाल: आपकी सुहेल इकबाल से 23 नवंबर और 24 नवंबर को बातचीत हुई थी?

जियाउर्रहमान का जवाब: मुझे ठीक से याद नहीं है.

SIT के सवाल: जफर अली को आप कैसे जानते है?

जियाउर्रहमान का जवाब: जफर अली शाही जामा मस्जिद के सदर हैं, क्यूंकि परिवार समाज से जुड़ा हुआ है इसलिए जफर अली परिवार के बड़ो के पास आते रहते है.

SIT के सवाल: आपकी कैसी जान पहचान है?

जियाउर्रहमान का जवाब: जामा मस्जिद कमेटी के सदर है वकील है बस यही जान पहचान है.

SIT के सवाल: सुहेल इकबाल के साथ कैसी जान पहचान है?

जियाउर्रहमान का जवाब: माननीय विधायक के बेटे है.

Exit mobile version