Vistaar NEWS

UP के IPS कपल ने मांगा VRS, पुलिस सेवा छोड़ने की बताई ये वजह

DIG Sudha Singh and IPS Dinesh Singh

DIG सुधा सिंह और उनके पति IPS दिनेश सिंह VRS लेने का लिया फैसला

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात IPS सुधा सिंह और उनके पति IPS दिनेश सिंह ने पुलिस प्रशासन की नौकरी VRS यानी अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति की अनुमति मांगी है, जिसके लिए दोनों ने गृह विभाग में आवेदन भी भेज दिया है. आवेदन में उन्होंने कई कारणों का हवाला भी दिया है.

कपल ने VRS लेने का लिया फैसला

उत्तर प्रदेश में पहली बार एक IPS कपल ने एक साथ VRS लेने का फैसला लिया है. रेलवे लखनऊ में पदस्थ DIG सुधा सिंह और उनके पति IPS दिनेश सिंह ने VRS के लिए गृह विभाग में आवेदन भेजा है. उत्तर प्रदेश में ये पहली बार हुआ है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.

क्यों लिया ये फैसला?

आपको बता दें कि IPS दिनेश सिंह बीते एक साल से मेडिकल लीव पर है. दिनेश सिंह बीते लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. SP बिजनौर के तौर पर पद पर रहते हुए उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य तकलीफें काफी बढ़ गईं. वहीं पति की बीमारी के दौरान देखभाल करते हुए पत्नी सुधा सिंह ने भी अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. खबरों के मुताबिक दोनो पति-पत्नी नौकरी छोड़ने के बाद झांसी में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप और अखिलेश यादव के रिश्तों में दरार! तेजू भैया ने एक्स पर किया अनफॉलो, नंबर भी किया ‘ब्लॉक’

कौन हैं ये IPS कपल?

सुधा सिंह बैच 2006 की IPS अफसर हैं जो अभी DIG रेलवे, लखनऊ के पद पर तैनात हैं. उनके पति दिनेश सिंह भी IPS रैंक के ऑफिसर हैं, जो अमेठी-बिजनौर जैसे बड़े जिलों की बतौर एसपी कमान संभाल चुके हैं. दोनों ने गृह विभाग को भेजे आवेदन में व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है.

Exit mobile version