Vistaar NEWS

दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी फोटो शेयर कर RSS की तारीफ की, सियासी बवाल मचने पर दी सफाई, जानिए क्या कहा

Digvijay Singh praised RSS, BJP and PM Modi.

दिग्विजय सिंह ने RSS, BJP और PM मोदी की तारीफ की.

Digvijay Singh on RSS: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं. दिग्विजय सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासत गरम हो गई है. दिग्विजय सिंह ने लालकृष्ण आडवानी के साथ पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस के संगठन की तारीफ की. जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है.

‘संघ और BJP का कार्यकर्ता जमीन में बैठककर CM और PM बना’

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘QUORA Site पर मुझे ये चित्र मिला. बहुत ही प्रभावशाली है. किस प्रकार आरएसएस का जमीनी स्वयं सेवक और जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना. यह संगठन की शक्ति है. जय सिया राम!’

सियासी बवाल मचने पर दी सफाई

दिग्विजय सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया है. दिग्विजय की पोस्ट के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं सियासी अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने संगठन की तारीफ की है. मैं आरएसएस का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा. जो मुझे कहना था मैंने CWC बैठक में कह दिया.  संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है?’

CWC की बैठक के समय ऐसी पोस्ट के क्या मायने?

दिग्विजय सिंह की पोस्ट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने CWC की बैठक के समय ये पोस्ट की है. इतना ही नहीं वे खुद भी इस मीटिंग में भाग लेने पहुंचे थे. एसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वे कांग्रेस आलाकमान को बीजेपी-आरएसएस की तारीफ करके कोई नसीहत देना चाहते हैं?

इसके कुछ दिन पहले भी दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए राहुल गांधी को पार्टी पर ध्यान देने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Collection Day 23: 1000 करोड़ के क्लब में ‘धुरंधर’ की एंट्री, 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर

Exit mobile version