Vistaar NEWS

ट्रैफिक चालान माफ कराना चाहते हैं आप? दिल्ली में इन 7 जगहों पर लगने वाली है लोक अदालत

Delhi Traffic Challan

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Traffic Challan: क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिनका ट्रैफिक चालान काटा गया था और आपने अब तक उसका भुगतान नहीं किया है? चिंता की कोई बात नहीं! अगर आपके पास लोक अदालत का टोकन है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय लोक अदालत 2025 का आयोजन दिल्ली के सात प्रमुख कोर्ट्स में किया जाएगा, और यहां आपको मिलेगा चालान माफ करने का सुनहरा मौका.

तो क्या आपने अपना टोकन बुक कर लिया है? अगर हां, तो आइए हम आपको बताते हैं कि दिल्ली में 8 मार्च को ये लोक अदालत किस-किस कोर्ट में होगी और क्या आपको अपने साथ लाना है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में एक जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया कि 8 मार्च को लोक अदालत दिल्ली के सात प्रमुख कोर्ट्स में आयोजित की जाएगी. ये कोर्ट्स हैं:

यह मौका उन सभी के लिए है जिन्होंने ट्रैफिक चालान के कारण परेशान हैं और अब वे इस लोक अदालत के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं. इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक चालान और अन्य मामलें निपटाने के लिए सुलह और समझौता करना है.

क्या जरूरी दस्तावेज़ साथ लें?

अगर आपके पास लोक अदालत का टोकन है, तो यह जरूरी है कि आप कुछ दस्तावेज़ लेकर जाएं. सबसे महत्वपूर्ण है वह नोटिस जो आपने लोक अदालत के लिए डाउनलोड किया और प्रिंट किया है. इस नोटिस में कोर्ट की जानकारी और तारीखें दी गई होंगी.

यह भी पढ़ें: Jyoti Singh: ‘दो-चार दिनों में हो जाएगा क्लियर’, पवन सिंह की पत्नी की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी का थाम सकती हैं दामन

खास बात

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा साफतौर पर कहा गया है कि कोर्ट परिसर में आपको नोटिस या चालान का प्रिंट आउट लेने की सुविधा नहीं मिलेगी, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपने यह दस्तावेज़ अपने पास रख लिया हो. बिना दस्तावेज़ के, आपको कोर्ट से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है. अगर आप 8 मार्च को लोक अदालत में नहीं पहुंच पाते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. साल 2025 में लोक अदालतों की अगली तारीखें हैं:

10 मई 2025
13 सितंबर 2025
13 दिसंबर 2025

कैसे होगा फायदा?

लोक अदालत में भाग लेकर आप अपने ट्रैफिक चालान की राशि को घटवा सकते हैं या पूरी तरह से माफ करवा सकते हैं, बशर्ते आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज़ सही तरीके से तैयार हों. तो, अगर आपने अपना टोकन बुक कर लिया है, तो 8 मार्च को समय पर अपनी कोर्ट में पहुंचे और अपना ट्रैफिक चालान हल करवा लें. यह मौका आपके लिए राहत का हो सकता है.

Exit mobile version