Vistaar NEWS

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा Dolo 650? मीम्स की हो रही बौछार

Dolo 650

Dolo 650 सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड

Dolo 650: सोशल मीडिया पर Dolo 650 के लगातार मीम्स (Memes) बन रहे हैं. लोग इस पर लगातार रील बना रहे हैं. इंटरनेट पर यह काफी ट्रेंड कर रहा है. अगर आप भी यहां इसके बारें में जानने आए हैं तो यहीं रूक जाइए. क्योंकि हम आपको इस खबर के जरिए ये बताएंगे कि Dolo 650 के ट्रेंड होने के पीछे क्या कारण है.

क्या है Dolo 650?

Dolo 650 एक पेरासिटामोल है. जो बुखार और हल्के-मीडियम दर्द (जैसे सिरदर्द, बदन दर्द) में आराम देती है. यह आमतौर पर सेफ मानी जाती है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना इसे नहीं लेना चाहिए. आज के समय में जिस तरह से लोग पानी न बोल कर बिसलेरी और फोटो कॉपी की जगह जेरॉक्स का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही अब लोग भारत में कोरोना महामारी के बाद पैरासिटामॉल को भारत में Dolo बोलने लगे.

Dolo 650 ट्रेंड में क्यों?

Dolo 650 इन दिनों एक्स (X) सहित तमाम सोशल मीडिया फीड पर इसलिए ट्रेंड कर रही है, क्योंकि India में ये एक मीम सेंसेशन बन गया है. लोग मजाक में Dolo 650 को लेकर मीम बना रहे हैं कि इसका इस्तेमाल कितना आम हो गया है. खास तौर पर कोविड-19 के दौरान तेज बुखार और दर्द से राहत के लिए यूज की जा रही थी. हाल ही में Dolo के मजाक उड़ाने वाले पोस्ट की ईन्टएरनेट पर बाढ़ आ गई है.

​यहां से शुरू हुआ ट्रेंड

‘भारत के लोग Dolo 650 को ऐसे खाते हैं जैसे Cadbury Gems हो’. यह X पोस्ट 14 अप्रैल को की गई थी. जिसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. अमेरिका में रहने वाले डॉ. पलानियप्पन के इस तंज ने पैरासिटामॉल पर एक नई डिबेट छेड़ दी है. बुखार हो या बदन दर्द, जुकाम हो या कुछ और भारतीयों में Dolo 650 खाने की आदत पड़ गई है, लेकिन क्या ये आदत जानलेवा भी बन सकती है?

यह भी पढ़ें: Sukma: ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्यधारा में लौटे 22 नक्सली, 40 लाख का था ईनाम

क्या बन रहे है मीम्स?

एक्स पर एक यूजर ने फोटो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा- ‘भारतीयों ने डोलो 650 को अमृत समझ लिया था’. फोटो में अमृत समझ कर खाने वालों की मौज ली है. एक अन्य X यूजर ने भी इस डोलो ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए दवा की तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उसने बेहद ही मजेदार बात लिखी है. यूजर ने लिखा- ‘भारतीय Dolo 650 को ऐसे मानते हैं जैसे यह इन्फिनिटी स्टोन हो. बुखार ? डोलो. सिरदर्द ? डोलो. अस्तित्व का संकट ? डोलो. साइड इफेक्ट: तुरंत विश्वास हो जाता है कि अब आप डॉक्टर बन गए हैं. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसने Dolo 650 नहीं ली होगी.’

Exit mobile version