India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका को ‘स्वाभाविक साझेदार’ करार देते हुए दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता को जल्द पूरा करने की बात कही. ट्रंप ने भारत को अपना ‘बेहद अच्छा दोस्त’ बताते हुए व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत की जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने ट्रंप के सकारात्मक रुख की सराहना की और दोनों देशों के रिश्तों की असीम संभावनाओं पर जोर दिया. यह बयान हाल के तनावों, खासकर 50% टैरिफ और रूस से तेल खरीद के मुद्दे के बाद रिश्तों में सुधार का संकेत देता है.
ट्रंप का भारत के साथ व्यापार वार्ता
9 सितंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है.’ उन्होंने अपने पोस्ट में एक बार फिर पीएम मोदी को अपना ‘बेहद अच्छा दोस्त’ बताया और कहा कि वह जल्द ही उनसे बात करने के लिए उत्सुक हैं. ट्रंप ने यह भी विश्वास जताया कि दोनों देश जल्द ही ‘सफल निष्कर्ष’ पर पहुंचेंगे.
पीएम मोदी का आया जवाब
पीएम मोदी ने 10 सितंबर को ट्रंप के पोस्ट का जवाब देते हुए X पर कहा- ‘भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं को अनलॉक करने का रास्ता बनाएगी.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों की टीमें जल्द से जल्द वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही हैं. मोदी ने ट्रंप के साथ जल्द बातचीत की उम्मीद जताई और दोनों देशों के लोगों के लिए समृद्ध भविष्य की बात कही.
हाल के महीनों में बढ़ा तनाव
भारत और अमेरिका के बीच हाल के महीनों में तनाव बढ़ा है. खासकर ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीद को लेकर आलोचना के बाद से. ट्रंप ने पहले दावा किया था कि अमेरिका ने भारत और रूस को ‘चीन के हाथों खो दिया’ है. हालांकि, उनकी हालिया पोस्ट में रुख नरम दिखा, जिसमें उन्होंने भारत के साथ ‘विशेष रिश्ते’ की बात कही.
विदेश मंत्री जयशंकर की टिप्पणी
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस सकारात्मक आदान-प्रदान पर टिप्पणी करते हुए कहा- ‘पीएम मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं. उनके और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हमेशा से अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं.’ जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है, लेकिन उन्होंने और अधिक जानकारी देने से परहेज किया.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर सलमान की मौत पर एक्टर एजाज खान को रील बनाना पड़ा भारी, इंदौर में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
व्यापार वार्ता का महत्व
भारत और अमेरिका ने फरवरी 2025 में पीएम मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा था. हालांकि, रूस से तेल खरीद और भारत के उच्च टैरिफ को लेकर असहमति के कारण बातचीत रुक गई थी. ट्रंप की हालिया टिप्पणियों और पीएम मोदी के जवाब से यह संकेत मिलता है कि दोनों देश अब इन बाधाओं को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
