Vistaar NEWS

किसकी शादी में शामिल होने आए ट्रंप जूनियर, शाही माहौल में डूबा उदयपुर, ताजमहल और ‘वनतारा’ का किया दीदार

Taj Mahal visit Donald Trump Jr

शाही शादी में शामिल होने भारत पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

Donald Trump Jr India visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर दूसरी बार भारतीय दौरे पर हैं. ट्रंप जूनियर एक हाई-प्रोफाइल वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को आगरा के ताजमहल का भ्रमण किया. इसके बाद गुजरात के जामनगर स्थित अंबानी परिवार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ पहुंचे. जहां उनकी स्वागत के लिए जामनगर एयरपोर्ट को ही किले में तब्दील कर दिया गया. अब शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर जाएंगे. जहां पिछोला झील के बीच बने लीला पैलेस में ठहरेंगे.

ट्रंप जूनियर ताजमहल और वनतारा का भ्रमण करने के बाद उदयपुर में हाई-प्रोफाइल वेडिंग में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार यह शाही शादी भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेमैन राजू मंटेना के बेटे की है. राजू अमेरिकी अरबपति हैं. राजू मंटेना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबियों में गिने जाते हैं. बेटे की शादी अमेरिकी मूल की एलिजाबेथ से कर रहे हैं. वेडिंग के लिए 21 और 22 नवंबर को पिछोला झील के पास बने आलीशान जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जूनियर ट्रंप के अलावा इस शाही शादी में बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन, जैकलिन फर्नांडिस और कृति सेनन जैसी कई हस्तियां पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ेंः मां बनीं विधायक, पिता राज्यसभा सांसद, बिना चुनाव लड़े मंत्री बनने पर जानिए दीपक प्रकाश ने क्या कहा

जूनियर ट्रंप की दूसरी भारतीय यात्रा

गुरुवार को ताजमहल का भ्रमण करने के बाद ट्रंप जूनियर सीधे जामनगर स्थिति ‘वनतारा’ पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, ट्रंप जूनियर अंबानी परिवार के निमंत्रण पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अनंत अंबानी के साथ वनतारा का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पाकृतिक सौंदर्य और अंबानी परिवार के विजन को करीब से देखा. इसके बाद वनतारा के पास ही बने गणपति मंदिर का दर्शन किया. जूनियर ट्रंप की यह भारत की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वे 2018 में भारत भ्रमण पर आ चुके हैं.

ट्रंप जूनियर की सुरक्षा के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के अलावा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले से ही उदयपुर में मौजूद है. कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रंप जूनियर उदयपुर की शाही शादी में शामिल हो रहे हैं. ट्रंप जूनियर के टूर गाइड नितिन सिंह हैं, जिन्होंने साल 2020 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी भारत भ्रमण कराया था.

Exit mobile version